हरभजन की सलाह पर युवी का कटाक्ष – बोले – टीम इंडिया को नंबर 4 के बल्‍लेबाज की जरूरत ही नहीं !

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के दो दिग्‍गज खिलाड़ी हरभजन सिंह और युवराज सिंह इस समय सोशल मीडिया पर बेहद चर्चा में हैं. दरअसल भज्‍जी के ट्वीट पर युवी ने कटाक्ष कर दिया है. जिस पर अब फैन्‍स मजे ले रहे हैं. दरअसल भज्‍जी ने टीम इंडिया में नंबर 4 के बल्‍लेबाज के लिए बीसीसीआई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 7, 2019 4:50 PM

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के दो दिग्‍गज खिलाड़ी हरभजन सिंह और युवराज सिंह इस समय सोशल मीडिया पर बेहद चर्चा में हैं. दरअसल भज्‍जी के ट्वीट पर युवी ने कटाक्ष कर दिया है. जिस पर अब फैन्‍स मजे ले रहे हैं.

दरअसल भज्‍जी ने टीम इंडिया में नंबर 4 के बल्‍लेबाज के लिए बीसीसीआई को कुछ सलाह दी थी और खिलाड़ी के नाम का सुझाव दिया था, लेकिन भज्‍जी के सुझाव पर युवी ने जोरदार कटाक्ष कर दिया.

भज्‍जी ने नंबर 4 के लिए बल्‍लेबाजों की तलाश में बीसीसीआई को मदद करते हुए संजू सैमसन के नाम का प्रस्‍ताव दिया है. सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के एक के खिलाफ नंबर तीन पर बल्‍लेबाजी करते हुए 48 गेंदों में 91 रन की जोरदार पारी खेली थी.

सैमसन की शानदार पारी को देखते हुए भज्‍जी ने ट्वीट किया और टीम इंडिया में नंबर 4 के लिए उन्‍हें उप्युक्‍त बल्‍लेबाज बताया. भज्‍जी ने ट्वीट किया और पूछा – वनडे में नंबर 4 के लिए संजू सैमसन क्‍यों नहीं ?. उनके पास अच्‍छी तकनीक है, खेल की समझ है. केरल के संजू कई साल से घरेलू क्रिकेट में अच्‍छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

भज्‍जी के इसी ट्वीट पर युवी ने री-ट्वीट किया और लिखा – टीम का टॉप ऑर्डर बेहद मजबूत है भाई. उसे नंबर 4 के बल्‍लेबाज की जरूरत नहीं. युवी ने ट्वीट के साथ मुस्‍कुराहट वाली एक इमोजी भी लगाया. कुछ लोग इसे मजाकिया वाला ट्वीट मान रहे हैं, लेकिन कुछ लोग इसे भज्‍जी के बहाने टीम प्रबंधन पर कटाक्ष के रूप में देख रहे हैं.

गौरतलब हो वर्ल्‍ड कप में टीम इंडिया को नंबर 4 के विशेषज्ञ बल्‍लेबाज की कमी महसूस हुई. आज भी भारत को नंबर 4 के लिए बल्‍लेबाज की तलाश जारी है.

Next Article

Exit mobile version