नयी दिल्ली : टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री की कमाई बढ़ने वाली है. अगर ऐसा होता है तो, कमाई के मामले में शास्त्री कप्तान विराट कोहली को भी पीछे छोड़ देंगे. मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार रवि शास्त्री की सैलरी सलाना 10 करोड़ रुपये तक हो सकती है.
गौरतलब हो वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की शर्मनाक हार के साथ ही रवि शास्त्री का टर्म भी पूरा हो गया था, लेकिन उन्हें कोच पद के लिए हुए साक्षात्कार में एक बार फिर से टीम इंडिया का हेड कोच चुन लिया गया और उनका कार्यकाल दो साल बढ़ाकर 2021 तक कर दिया गया है.
एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार नये कॉन्ट्रैक्ट के साथ ही शास्त्री की सैलरी में करीब 20 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हो सकती है. अगर ऐसा होता है तो शास्त्री को 9.5 से 10 करोड़ के बीच सैलरी मिलेगी.
बीसीसीआई के ताजा कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर कप्तान विराट कोहली को फिलहाल 7 करोड़ रुपये सलाना दिया जाता है. कोहली के साथ तेज गेंदबाज बुमराह को भी उतने ही रुपये दिये जाते हैं. कोहली के अलावा सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और बुमराह A+ कैटेगरी में शामिल हैं.