”मास्‍टर ब्‍लाटर” ने 25 साल पहले आज ही के दिन रखी थी वनडे में शतकों की नींव

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और भारत रत्‍न सचिन तेंदुलकर 25 साल पहले आज ही के दिन वनडे में पहला शतक जमाया था. हालांकि सचिन को इस उपलब्धि के लिए 5 साल तक इंतजार करना पड़ा था. सचिन ने 78 मैचों की 79 पारियों में वनडे में पहला शतक बनाया. 9 सितंबर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2019 6:31 PM

नयी दिल्‍ली : टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और भारत रत्‍न सचिन तेंदुलकर 25 साल पहले आज ही के दिन वनडे में पहला शतक जमाया था. हालांकि सचिन को इस उपलब्धि के लिए 5 साल तक इंतजार करना पड़ा था. सचिन ने 78 मैचों की 79 पारियों में वनडे में पहला शतक बनाया.

9 सितंबर 1994 का वो दिन सचिन के कैरियर के लिए बेहद खास था. ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ कोलंबो में सचिन तेंदुलकर ने ओपनिंग करते हुए 130 गेंदों का सामने करते हुए 110 रन की पारी खेली थी. जिसमें उन्‍होंने 8 चौके और 2 छक्‍के जमाये थे.

इस सेंचुरी के बाद मास्‍टर ब्‍लास्‍टर ने पीछे मुड़कर नहीं देखा और वनडे में 49 शतक ठोक डाले. सचिन की इस उपलब्धि को बीसीसीआई ने वीडियो ट्वीट कर याद किया है. बीसीसीआई के वीडियो को टीम इंडिया के पूर्व खब्‍बू बल्‍लेबाज और 2011 वर्ल्‍ड कप के हीरो युवराज सिंह ने रि-ट्वीट किया है.

Next Article

Exit mobile version