कोलकाता : पश्चिम बंगाल की एक जिला अदालत ने घरेलू हिंसा के कथित मामले में भारत के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट पर सोमवार को रोक लगा दिया.
आपको बता दें कि शमी की पत्नी हसीन जहां ने उनपर घरेलू हिंसा का मुकदमा किया हुआ है.
जिला एवं सत्र न्यायाधीश राय चटोपाध्याय ने दो सितंबर को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (एसीजेएम) की अदालत से शमी के खिलाफ जारी गिरफ्तारी वारंट पर रोक लगा दी. शमी ने एसीजेएम के फैसले को जिला एवं सत्र अदालत में चुनौती दी थी.