बीसीसीआई ने अंतरराष्ट्रीय और घरेलू मैचों के लिए आकाशवाणी से साझेदारी की

नयी दिल्ली : बीसीसीआई ने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के भारत में खेले जाने वाले मुकाबलों और घरेलू मैचों के रेडियो पर सीधे प्रसारण के लिए आकाशवाणी (एआईआर) से दो साल का करार किया है. मंगलवार को हुई इस घोषणा के तहत देश के लाखों श्रोताओं को आकाशवाणी पर रेडियो कमेंट्री के जारिये मैच का सीधा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 10, 2019 5:55 PM

नयी दिल्ली : बीसीसीआई ने राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के भारत में खेले जाने वाले मुकाबलों और घरेलू मैचों के रेडियो पर सीधे प्रसारण के लिए आकाशवाणी (एआईआर) से दो साल का करार किया है.

मंगलवार को हुई इस घोषणा के तहत देश के लाखों श्रोताओं को आकाशवाणी पर रेडियो कमेंट्री के जारिये मैच का सीधा प्रसारण सुनने को मिलेगा. आडियो कमेंट्री की शुरुआत 15 सितंबर को धर्मशाला में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की आगामी टी20 अंतरराष्ट्रीय शृंखला के पहले मुकाबले से होगी.

अंतरराष्ट्रीय मैचों के अलावा आकाशवाणी पुरुषों और महिलाओं के घरेलू टूर्नामेंटों के लिए भी यह सेवा प्रदान करेगा. दो साल का यह समझौता 10 सितंबर, 2019 से 31 अगस्त 2021 तक चलेगा. इस साझेदारी के तहत रणजी ट्रॉफी, ईरानी कप, देवधर ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और महिला चैलेंजर जैसी शृंखलाओं की कवरेज शामिल है.

Next Article

Exit mobile version