खराब बल्लेबाजी को लेकर स्टीव स्मिथ ने कहा- परिस्थितियां अच्छी नहीं

लंदन : स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथियों को बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन के लिये दोषी ठहराने से इनकार करते हुए कहा कि एशेज शृंखला के दौरान परिस्थितियां इतनी अच्छी नहीं रहीं. पूर्व कप्तान ने ओवल में 80 रन की पारी खेली जो इस शानदार शृंखला में उनका सबसे कम स्कोर है जिससे मेहमान […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 14, 2019 2:19 PM

लंदन : स्टीव स्मिथ ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथियों को बल्ले से निराशाजनक प्रदर्शन के लिये दोषी ठहराने से इनकार करते हुए कहा कि एशेज शृंखला के दौरान परिस्थितियां इतनी अच्छी नहीं रहीं. पूर्व कप्तान ने ओवल में 80 रन की पारी खेली जो इस शानदार शृंखला में उनका सबसे कम स्कोर है जिससे मेहमान टीम पांचवें और अंतिम टेस्ट के दूसरे दिन 225 रन पर सिमट गयी और इंग्लैंड के पहली पारी के 294 रन के स्कोर से 69 रन पीछे रह गयी.

स्मिथ ने अभी तक 751 रन बनाये हैं जबकि पूरी टीम ने पूरी शृंखला के दौरान 2508 रन जुटाये हैं. हालांकि इस दौरान नौ पारियों में वह तीन अंक में रन नहीं जुटा सके और एक में जोफ्रा आर्चर की बाउंसर भी उन्हें लग गयी थी. जब आस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी की विफलता के बारे में उनसे पूछा गया तो स्मिथ ने कहा कि पूरी शृंखला के दौरान परिस्थितियां माकूल नहीं रही हैं लेकिन खिलाड़ी इस अपरिचित हालात से काफी कुछ सीख हासिल करेंगे. उन्होंने कहा कि हमने सही में पूरी शृंखला के दौरान कोई बड़ा स्कोर नहीं देखा है लेकिन यह आसान नहीं रहा है.

स्मिथ ने कहा कि इंग्लैंड में खेलना हमारे घरेलू मैदान में खेलने से बिलकुल ही अलग है और आपको घरेलू मैदान से बाहर खेलने के तरीके ढूंढने होंगे. उन्होंने कहा कि कभी कभार आपको कुछ छोटी छोटी चीजें बदलने की जरूरत होती है जिससे आपको कुछ निश्चित परिस्थितियों में खेलने में मदद मिले और इसी के अनुसार ढल जायें. लेकिन मुझे लगता है कि यह सभी बल्लेबाजों के लिये सीखने में काफी मददगार साबित होगा.

Next Article

Exit mobile version