19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवराज का टी20 रिकॉर्ड टूटने से बचा, स्कॉटलैंड ने साझेदारी का बनाया नया कीर्तिमान

लंदन : स्काटलैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ 58 रन की जीत के दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी की जब जार्ज मुन्से और काइल कोएटजर ने 200 रन जोड़े. मुन्से ने नाबाद 127 रन की पारी खेली, जबकि कोएटजर ने 89 रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 15.1 […]

लंदन : स्काटलैंड ने नीदरलैंड के खिलाफ 58 रन की जीत के दौरान टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के इतिहास की तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी की जब जार्ज मुन्से और काइल कोएटजर ने 200 रन जोड़े.

मुन्से ने नाबाद 127 रन की पारी खेली, जबकि कोएटजर ने 89 रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 15.1 ओवर में 200 रन की साझेदारी की. रिची बेरिंगटन ने 22 रन बनाए जिससे टीम डबलिन में तीन विकेट पर 252 रन बनाने में सफल रही. मुन्से ने 56 गेंद की अपनी पारी में 14 छक्के और पांच चौके मारे.

उन्होंने 41 गेंद में शतक पूरा किया. इससे पहले सिर्फ तीन खिलाड़ियों ने टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इससे कम गेंदों में शतक पूरा किया है और तीनों ने ही 35 गेंद में यह उपलब्धि हासिल की. कोएटजर ने 50 गेंद का सामना करते हुए पांच छक्के और 11 चौके जड़े.

मुन्से ने अपनी इस पारी के दौरान एक ओवर में 32 रन भी जुटाए. एक ओवर में उनसे अधिक रन सिर्फ भारत के युवराज सिंह ने बनाए हैं जिन्होंने इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्राड के एक ओवर में छह छक्कों से 36 रन जुटाए थे.

इसके जवाब में नीदरलैंड की टीम कप्तान पीटर सीलार की नाबाद 96 रन की पारी के बावजूद सात विकेट पर 194 रन ही बना सकी. स्काटलैंड की ओर से एलेस्डेयर इवांस ने 19 जबकि एड्रियन नील ने 33 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए. इस जीत से स्काटलैंड त्रिकोणीय शृंखला में शीर्ष पर पहुंच गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें