साउथम्पटन: भारतीय तेज गेंदबाज पंकज सिंह ने इंग्लैंड के खिलाफ अपने पदार्पण टेस्ट मैच में ऐसा रिकार्ड बनाया जिसे वह कभी याद नहीं रखना चाहेंगे. उन्होंने अपने इस पहले टेस्ट मैच में ही बिना विकेट लिये 179 रन देकर नया रिकार्ड बनाया.
राजस्थान की तरफ से खेलने वाले पंकज ने इंग्लैंड के खिलाफ एजिस बाउल में तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 37 ओवर में 146 रन दिये और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. टेस्ट क्रिकेट में अपनी पहली पारी में विकेट लिये बिना सर्वाधिक रन देने के रिकार्ड में पंकज का गेंदबाजी विश्लेषण दूसरे स्थान पर है. आस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर ब्रायस मैकगेन ने 2009 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में 149 रन दिये थे और उन्हें विकेट नहीं मिला था.
लेकिन पदार्पण मैच में विकेट लिये बिना सर्वाधिक रन देने का रिकार्ड अब पंकज के नाम पर दर्ज हो गया है. पंकज ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में दस ओवर में 33 रन दिये. इस तरह से उन्होंने 47 ओवर में 179 रन दिये और उन्हें कोई विकेट नहीं मिला.
पंकज से पहले यह रिकार्ड पाकिस्तान के मध्यम गति के गेंदबाज सोहेल खान के नाम पर था जिन्होंने 2009 में श्रीलंका के खिलाफ कराची में 169 रन दिये लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला था. पाकिस्तान के ही आकिब जावेद तीसरे नंबर पर हैं. आकिब ने 1989 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वेलिंगटन में अपने पदार्पण मैच में बिना विकेट लिये 160 रन लुटाये थे.