चोट से उबरने के बाद मजबूत वापसी करेंगे तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, ट्वीट कर कही ये बात

नयी दिल्ली : उबरने के बाद मजबूत वापसी करूंगा. यह बात भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बुधवार को कही. उन्होंने कहा कि वह कमर के निचले हिस्से की चोट से उबरने के बाद मजबूत वापसी करेंगे जिसके कारण उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से बाहर होना पड़ा. आपको बता दें कि पच्चीस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2019 2:36 PM

नयी दिल्ली : उबरने के बाद मजबूत वापसी करूंगा. यह बात भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बुधवार को कही. उन्होंने कहा कि वह कमर के निचले हिस्से की चोट से उबरने के बाद मजबूत वापसी करेंगे जिसके कारण उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला से बाहर होना पड़ा.

आपको बता दें कि पच्चीस साल के इस खिलाड़ी को चोट के कारण दो अक्टूबर से विशाखापत्तनम में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शुरू हो रही शृंखला से बाहर बैठना पड़ा. बुमराह ने ट्वीट किया कि चोटें खेल का हिस्सा हैं. मैं इस झटके से चोट के बाद मजबूत वापसी का लक्ष्य बनाये हूं.

तीन टेस्ट मैचों के लिये भारतीय टीम में बुमराह की जगह उमेश यादव को शामिल किया गया है. बुमराह के अगले महीने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 और टेस्ट में भी नहीं खेलने की संभावना है. बुमराह को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हाल में समाप्त हुई ट्वेंटी-20 शृंखला में भी आराम दिया गया था जो 1-1 से ड्रा पर समाप्त हुई.

Next Article

Exit mobile version