विजय हजारे ट्रॉफी : बारिश की भेंट चढ़ा झारखंड-मुंबई का मैच
बेंगलुरू : गत चैम्पियन मुंबई और झारखंड के बीच बुधवार को यहां एलीट ग्रुप ए विजय हजारे ट्रॉफी मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. मुंबई का यह दूसरा मैच है जो खराब मौसम के कारण रद्द हुआ. सौराष्ट्र के खिलाफ उसका पहला मैच भी बिना गेंद डाले बिना रद्द हो गया था. इससे दोनों टीमों […]
बेंगलुरू : गत चैम्पियन मुंबई और झारखंड के बीच बुधवार को यहां एलीट ग्रुप ए विजय हजारे ट्रॉफी मैच बारिश की भेंट चढ़ गया. मुंबई का यह दूसरा मैच है जो खराब मौसम के कारण रद्द हुआ.
सौराष्ट्र के खिलाफ उसका पहला मैच भी बिना गेंद डाले बिना रद्द हो गया था. इससे दोनों टीमों के बीच चार अंक बराबर बांट दिये गये. वहीं खराब मौसम के कारण ग्रुप ए के अन्य दो मैच ‘केरल बनाम छत्तीसगढ़’ और ‘हैदराबाद बनाम गोवा’ भी नहीं हो सके. इससे दोनों मैचों में अंक बांट दिये गये. अब मुंबई की टीम यहां एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रविवार को 29 सितंबर को कर्नाटक से भिड़ेगी.