वेस्टइंडीज दौरे के लिए महिला टीम की घोषणा, मिताली को वनडे व हरमनप्रीत को टी20 टीम की कमान

नयी दिल्ली : भारतीय महिला टीम चयनसमिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक नवंबर से एंटीगा में शुरू होने वाली एकदिवसीय और टी20 शृंखला के लिए राष्ट्रीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया है. एंटीगा में एक नवंबर से होने वाले तीन वनडे के लिए केवल सुषमा वर्मा को 16वें सदस्य के रूप में जोड़ा गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2019 9:19 PM

नयी दिल्ली : भारतीय महिला टीम चयनसमिति ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक नवंबर से एंटीगा में शुरू होने वाली एकदिवसीय और टी20 शृंखला के लिए राष्ट्रीय टीम में कोई बदलाव नहीं किया है.

एंटीगा में एक नवंबर से होने वाले तीन वनडे के लिए केवल सुषमा वर्मा को 16वें सदस्य के रूप में जोड़ा गया है. भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वड़ोदरा में नौ अक्तूबर से शुरू होने वाली घरेलू वनडे शृंखला के लिए 15 सदस्यीय टीम का चयन किया है. टी20 में उसी टीम का चयन किया गया है जो अभी दक्षिण अफ्रीकी टीम का सामना कर रही है. वेस्टइंडीज के खिलाफ पांच मैचों की शृंखला सेंट लूसिया में नौ नवंबर को खेली जायेगी. पंद्रह वर्षीय शेफाली वर्मा को टी20 टीम में रखा गया है. वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले मैच में खाता नहीं खोल पायी थी.

टीमें इस प्रकार हैं : वनडे टीम : मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर (उप-कप्तान), स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, पूनम राउत, डी हेमलता, झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, मानसी जोशी, पूनम यादव, एकता बिष्ट, राजेश्वरी गायकवाड़, तानिया भाटिया (विकेट कीपर), प्रिया पूनिया, सुषमा वर्मा.

टी20 टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप-कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शेफाली वर्मा, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, तानिया भाटिया (विकेट-कीपर), पूनम यादव, राधा यादव, वेदा कृष्णमूर्ति, अनुजा पाटिल, शिखा पांडे, पूजा वस्त्राकर, मानसी जोशी, अरुंधति रेड्डी.

Next Article

Exit mobile version