जयपुर : चोट से वापसी कर रहे हरफनमौला विजय शंकर की नाबाद 91 रन की शानदार पारी से तमिलनाडु ने शनिवार को यहां विजय हजारे एकदिवसीय ट्रॉफी एलीट ग्रुप सी के मुकाबले में बिहार को सात विकेट से हराया.
बिहार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 217 रन बनाये. तमिलनाडु ने 46.5 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 218 रन बना लिये. चोट के कारण भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए के बीच खेली गयी एकदिवसीय और टेस्ट शृंखला को खेलने से चूकने वाले शंकर ने गेंद से भी कमाल दिखाते हुए छह ओवर में 17 रन देकर एक विकेट लिया.
इससे पहले कप्तान बाबुल कुमार (110) की शतकीय पारी के बाद भी बिहार की टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही. बाबुल ने 136 गेंद की पारी में 12 चौकों के साथ एक छक्का भी लगाया. उन्होंने रहमत उल्लाह (38) के साथ तीसरे विकेट के लिए 93 और केशव कुमार (35) के साथ चौथे विकेट के लिए 93 रन जोड़े. उनके आउट होने के बाद टीम ने लय खो दी। सलामी बल्लेबाजों अभिमन्यु मुकुंद (37) और एन जगदीशन (24) ने तमिलनाडु को अच्छी शुरुआत दिलायी.
उनकी 59 रन की साझेदारी को समर कादरी ने तोड़ा. टीम ने 75 रन पर तीसरा विकेट गंवा दिया. इसके बाद बाबा अपराजित (नाबाद 52) और विजय शंकर ने 143 रन की अटूट साझेदारी कर टीम को जीत दिला दी. ग्रुप के दूसरे मुकाबले में गुजरात ने मध्यप्रदेश को 35 रन से हराया.
अनुभवी पार्थिव पटेल की 90 रन की पारी के दम पर गुजरात ने 50 ओवर में नौ विकेट पर 281 रन बनाने के के बाद मध्य प्रदेश को 246 रन पर आउट कर दिया. एक अन्य मैच में अभिषेक रमन की शतकीय पारी से बंगाल ने सेना को चार विकेट से हराया.
सेना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में छह विकेट पर 276 रन बनाये जिसके जवाद में बंगाल ने छह विकेट के नुकसान पर दो गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.