पोरेल की कातिलाना गेंदबाजी से बंगाल ने जम्मू कश्मीर को हराया
जयपुर : बंगाल के युवा तेज गेंदबाज इशान पोरेल ने लिस्ट ए में करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए छह विकेट चटकाये जिससे उनकी टीम ने विजय हजारे एकदिवसीय ट्रॉफी के एलीट ग्रुप सी के मैच में सोमवार को यहां जम्मू कश्मीर को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी. पोरेल ने 10 ओवर में तीन […]
जयपुर : बंगाल के युवा तेज गेंदबाज इशान पोरेल ने लिस्ट ए में करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए छह विकेट चटकाये जिससे उनकी टीम ने विजय हजारे एकदिवसीय ट्रॉफी के एलीट ग्रुप सी के मैच में सोमवार को यहां जम्मू कश्मीर को आठ विकेट से करारी शिकस्त दी.
पोरेल ने 10 ओवर में तीन मेडन के साथ 34 रन देकर छह विकेट चटकाये. जम्मू कश्मीर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.2 ओवर में 169 रन पर आउट हो गयी. टीम के सिर्फ चार बल्लेबाज दहाई के आंकडे तक पहुंच सके. बंगाल ने महज 28 ओवर में दो विकेट पर 175 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली.टीम के लिए श्रीवत्स गोस्वामी (नाबाद 81) और कप्तान अभिमन्यु इश्वरण (51) की अर्धशतकीय पारियां खेलने के साथ पहले विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी कर मजबूत नींव रखी. गोस्वामी ने 80 गेंद की पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाया.
इससे पहले पोरेल की धारदार गेंदबाजी के सामने जम्मू कश्मीर के बल्लेबाज बेबस नजर आये और टीम के पांच बल्लेबाज 26 रन के स्कोर तक पवेलियन लौट गये. फजिल राशिद (47) और राम दयाल (57) ने सातवें विकेट के लिए 57 रन की साझेदारी टीम को संभाला.
ग्रुप के दूसरे मैच में मध्य प्रदेश ने बिहार को सात विकेट से हराया. मिहिर हिरवानी (29 रन पर चार विकेट) की करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के दम पर मध्यप्रदेश ने बिहार की पारी को 40.4 ओवर में 137 रन पर समेट दिया. टीम ने 27.4 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया.
ग्रुप के एक अन्य मुकाबले में गुजरात ने त्रिपुरा को 101 रन से हराया. भार्गव मेराई के लिस्ट ए क्रिकेट में करियर की सर्वश्रेष्ठ 125 रन की पारी दम पर गुजरात ने निर्धारित 50 ओवर में 305 रन (आल आउट) बनाने के बाद त्रिपुरा को आठ विकेट पर 208 रन ही बनाने दिये. त्रिपुरा के लिए मिलिंद कुमार ने नाबाद 103 रन की पारी खेली जो उनकी लिस्ट ए करियर की सर्वश्रेष्ठ पारी है.