नयी दिल्ली : अपने डोपिंग रोधी हेल्पलाइन के बाद बीसीसीआई ने उम्र संबंधी धोखाधड़ी को रोकने के लिए हेल्पलाइन की शुरुआत की है. बीसीसीआई की डोपिंग रोधी और भ्रष्टाचार रोधी इकाई क्रिकेटरों में जागरुकता फैलाने के लिए साथ मिलकर काम कर रही.
टीम सहयेागी स्टाफ और सभी संघों के सदस्य डोपिंग, भ्रष्टाचार और आयु और निवास प्रमाण पत्र संबंधी धोखाधड़ी इससे जुडी हेल्पलाइन से मदद ले सकते हैं.
मौजूदा घरेलू सत्र (2019-20) के दौरान हेल्पलाइन के सभी नंबर क्रिकेट के सभी स्थलों के ड्रेसिंग रूप में लगे होंगे. जो लोग किसी धोखाधड़ी या भ्रष्टाचार की जानकारी देना चाहते है वे इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. शिकायतकर्ता की गोपनीयता बरकरार रहेगी.