भारत Vs साउथ अफ्रीका 1st Test: रोहित शर्मा ने जड़ा शानदार शतक, बारिश ने बिगाड़ा पहले दिन का खेल
विशाखापत्तनम :भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया. खेल समाप्ति पर भारत ने बिना कोई विकेट खोये 59.1 ओवर में 202 रन बना लिया है. स्टंप पर मयंक अग्रवाल 84 और रोहित शर्मा 115 रन बनाकर मौजूद थे. सलामी बल्लेबाज […]
विशाखापत्तनम :भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले का पहला दिन बारिश की भेंट चढ़ गया. खेल समाप्ति पर भारत ने बिना कोई विकेट खोये 59.1 ओवर में 202 रन बना लिया है. स्टंप पर मयंक अग्रवाल 84 और रोहित शर्मा 115 रन बनाकर मौजूद थे.
सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. विराट का यह फैसला सही साबित हुआ. पहली बार सलामी बल्लेबाज के तौर पर उतरे रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा. भारत ने चायकाल तक एक भी विकेट नहीं गंवाया है. चायकाल के बाद का बारिश शुरू होने से दोबारा खेल नहीं हो पाया.
सभी की नजरें रोहित पर थी जिन्हें टीम प्रबंधन ने टेस्ट क्रिकेट में सलामी बल्लेबाज के रूप में उतारने का फैसला किया. भारत ने पहले 15 ओवर में बिना विकेट खोए 37 रन बनाए. पिच से सामंजस्य बैठाने के बाद रोहित ने आकर्षक शाट खेले. उन्होंने महाराज की गेंद पर आगे बढ़कर लांग आन पर सीधा छक्का जड़ा और फिर पीट की गेंद पर भी इस शाट को दोहराया. ‘
मैच से एक दिन पहले ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था. रोहित शर्मा को टेस्ट में पहली बार सलामी बल्लेबाज के तौर पर चुना गया है. कोहली ने इस मैच के लिए युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत को बाहर कर अनुभवी विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा को मौका दिया है. चोट से वापसी करने के बाद यह साहा की पहली सीरीज होगी.
मेजबान होने के नाते भारत को जीत का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. दक्षिण अफ्रीका ने पिच के टर्न लेने की उम्मीद के साथ केशव महाराज, डेन पीट और पदार्पण कर रहे सेनुरन मुथुसामी के रूप में टीम में तीन स्पिनरों को जगह दी है.. मुथुसामी बल्लेबाजी आलराउंडर हैं.
टीम इस प्रकार हैं
भारत की प्लेइंग इलेवन: विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, हनुमा विहारी, ऋधिमान साहा, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा
दक्षिण अफ्रीका: फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), एडेन मार्करम, तेम्बा बावुमा, थ्युनिस डि ब्रुइन, क्विंटन डि काक, डीन एल्गर, केशव महाराज, एडन मार्कराम, सेनुरन मुथुसामी, लुंगी एनगिडी, वर्नेन फिलेंडर, कगिसो रबाडा