Loading election data...

रोहित-अग्रवाल ने टेस्ट में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, 300 रन की भागीदारी करने वाले तीसरे भारतीय बने

विशाखापत्तनम : रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल गुरुवार को टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 300 रन की भागीदारी निभाने वाली तीसरी भारतीय सलामी जोड़ी बन गयी. रोहित और अग्रवाल ने यह उपलब्धि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां चल रहे पहले टेस्ट के दौरान 317 रन की साझेदारी करके हासिल की. रोहित ने टेस्ट में सलामी बल्लेबाज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2019 4:42 PM

विशाखापत्तनम : रोहित शर्मा और मयंक अग्रवाल गुरुवार को टेस्ट क्रिकेट इतिहास में 300 रन की भागीदारी निभाने वाली तीसरी भारतीय सलामी जोड़ी बन गयी.

रोहित और अग्रवाल ने यह उपलब्धि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यहां चल रहे पहले टेस्ट के दौरान 317 रन की साझेदारी करके हासिल की. रोहित ने टेस्ट में सलामी बल्लेबाज के तौर पर पदार्पण में 176 रन की पारी खेली, जबकि अग्रवाल ने अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा.

रोहित और अग्रवाल के अलावा टेस्ट क्रिकेट में पहले विकेट के लिये 300 रन से ज्यादा की भागीदारी निभाने वाली अन्य भारतीय जोड़ियां वीनू मांकड़ और पंकज रॉय (1956 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 413 रन) तथा वीरेंद्र सहवाग और राहुल द्रविड़ (2006 में पाकिस्तान के खिलाफ 410 रन) की हैं.

दिसंबर 2018 में मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पदार्पण करने वाले 28 साल के अग्रवाल को टेस्ट शतक जमाने में आठ पारियां लगी. वह टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ने वाले 86वें भारतीय बल्लेबाज बन गये.

Next Article

Exit mobile version