सलामी बल्लेबाज मंयक अग्रवाल के दोहरे शतक पर झूमा ननिहाल, जश्न का माहौल
मथुरा: सलामी बल्लेबाज मंयक अग्रवाल ने करियर के पहले ही टेस्ट मे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगा दिया. विशाखापत्तनम में उन्होंने ओपनिंग करते हुए शानदार 215 रनों की पारी खेली. इसके बाद से ही मथुरा में भूतेश्वर रोड स्थित उनके ननिहाल में जश्न का माहौल है. बीते दिसंबर में मिली थी टीम में जगह […]
मथुरा: सलामी बल्लेबाज मंयक अग्रवाल ने करियर के पहले ही टेस्ट मे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक लगा दिया. विशाखापत्तनम में उन्होंने ओपनिंग करते हुए शानदार 215 रनों की पारी खेली. इसके बाद से ही मथुरा में भूतेश्वर रोड स्थित उनके ननिहाल में जश्न का माहौल है.
बीते दिसंबर में मिली थी टीम में जगह
मथुरा निवासी उनके मामा अनुज गर्ग ने बताया कि बचपन से ही क्रिकेट के शौकीन मयंक ने बंगलुरू में पढ़ते हुए ही अंडर-13 टीम में जगह बना ली थी. इसके बाद 15 की उम्र में क्लब लीग मैच में होते हुए यहां तक पहुंचे. वह पिछले वर्ष दिसम्बर में टीम इंडिया में शामिल किए गए.
उन्होंने कहा, मयंक के अपने पहले ही टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए किए गए उल्लेखनीय योगदान के लिए सभी बेहद खुश हैं और उन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं.