नयी दिल्ली : दक्षिण अफ्रीका को पहले टेस्ट में रौंदने के बाद टीम इंडिया दूसरे टेस्ट के लिए पुणे पहुंच चुकी है. टीम इंडिया के साथ मेहमान टीम भी सोमवार को पुणे पहुंची. पुणे पहुंचने पर दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया. यहां दूसरा टेस्ट 10 अक्तूबर से खेला जाएगा.
पहले टेस्ट में रोहित शर्मा की सलामी बल्लेबाज के रूप में दोनों ही पारी में जमाये गये शतक की मदद से और मोहम्मद शमी की धारदार गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को 203 रनों से हराया और तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली.
पहले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा ने पहली पारी में 176 रन और दूसरी पारी में 127 रन बनाये. इस धमाकेदार पारी के दम पर रोहित शर्मा ने कई रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिये. सलामी बल्लेबाज के रूप में पहले टेस्ट की दोनों पारी में शतक लगाने वाले रोहित शर्मा पहले खिलाड़ी बन गये. इसके अलावा रोहित शर्मा टेस्ट मैच में भी सिक्सर किंग बन गये. उन्होंने एक टेस्ट मैच में सबसे अधिक 13 छक्के जमाये.
Maharashtra: Team India and South African cricket team arrive in Pune ahead of their second test match, to be played from 10th October. India is currently leading the 3 match test series 1-0. #INDvsSA pic.twitter.com/ajq7enhOnm
— ANI (@ANI) October 7, 2019