17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विजय हजारे एकदिवसीय ट्राफी : मुंबई ने गोवा, झारखंड ने सौराष्ट्र को रौंदा

अलूर : सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (113) की पहली शतकीय पारी और आदित्य तारे (86) के साथ पहले विकेट के लिए 152 रन की साझेदारी के दम पर मुंबई ने विजय हजारेएकदिवसीय ट्राफी के ग्रुप ए के मैच में गोवा को 130 रन से शिकस्त दी. मुंबई ने 50 ओवर में चार विकेट पर 362 […]

अलूर : सलामी बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल (113) की पहली शतकीय पारी और आदित्य तारे (86) के साथ पहले विकेट के लिए 152 रन की साझेदारी के दम पर मुंबई ने विजय हजारेएकदिवसीय ट्राफी के ग्रुप ए के मैच में गोवा को 130 रन से शिकस्त दी.

मुंबई ने 50 ओवर में चार विकेट पर 362 रन का बड़ा स्कोर बनाने के बाद गोवा की पारी को 48.1 ओवर में 232 रन पर समेट दिया. सत्रह साल के जयसवाल का लिस्ट ए क्रिकेट में यह सिर्फ दूसरा ही मैच है. उन्होंने 123 गेंद की पारी में छह चौके और पांच छक्के लगाये. कप्तान श्रेयस अय्यर (29 गेंद में 47), सूर्यकांत यादव (21 गेंद में नाबाद 34) और शिवम दूबे (13 गेंद में नाबाद 33 रन) की अंतिम ओवर में तेज तर्रार पारी से मुंबई की टीम ने बड़ा स्कोर खड़ा किया. गोवा के लिए स्नेहल कौथांकर (50) ही अर्धशतकीय पारी खेल सके.
यहां खेले गये ग्रुप के दूसरे मैच में उत्कर्ष सिंह के हरफनमौला खेल के दम पर झारखंड ने सौराष्ट्र 130 रन से हराया. सलामी बल्लेबाज उत्कर्ष ने 114 गेंद में 100 रन की पारी खेलने के बाद 10 ओवर में 34 रन देकर चार विकेट लिये. झारखंड की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 48.5 ओवर में 259 रन पर आउट हो गयी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सौराष्ट्र की पारी 37.4 ओवर में 129 रन पर सिमट गयी.
बेंगलुरू में खेले गये ग्रुप के तीसरे मुकाबले में केरल ने छत्तीसगढ़ को 65 रन से हराया. सलामी बल्लेबाज विष्णु विनोद (123) की शतकीय पारी से केरल ने नौ विकेट पर 296 रन बनाने के बाद छत्तीसगढ़ को 46 ओवर में 231 रन पर आल आउट कर दिया. छत्तीसगढ़ के लिए आशुतोष सिंह ने सबसे ज्याद 77 रन बनाये. केरल के एम.डी. नीधिश ने चार विकेट चटकाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें