15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कपिल देव ने कहा- मौजूदा तेज गेंदबाजों ने भारतीय क्रिकेट के रुख को बदल दिया

मुंबई : महान क्रिकेटर कपिल देव ने मौजूदा तेज आक्रमण की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले चार-पांच साल में इन गेंदबाजों ने भारतीय क्रिकेट के रुख को बदल दिया. कपिल से जब पूछा गया कि क्या मौजूदा भारतीय तेज आक्रमण सर्वश्रेष्ठ है तो कपिल ने कहा, क्या मुझे यह कहने की जरूरत है? विश्व […]

मुंबई : महान क्रिकेटर कपिल देव ने मौजूदा तेज आक्रमण की तारीफ करते हुए कहा कि पिछले चार-पांच साल में इन गेंदबाजों ने भारतीय क्रिकेट के रुख को बदल दिया.

कपिल से जब पूछा गया कि क्या मौजूदा भारतीय तेज आक्रमण सर्वश्रेष्ठ है तो कपिल ने कहा, क्या मुझे यह कहने की जरूरत है? विश्व विजेता पूर्व कप्तान ने कहा, ऐसे तेज गेंदबाजों का आक्रमण हमने देखा नहीं था, सोचा भी नहीं था. इसलिए किसी को कुछ कहने की जरूरत नहीं है और हां, बिना किसी संदेह के पिछले चार-पांच वर्षों में तेज गेंदबाजों ने भारतीय क्रिकेट के रुख को बदल कर रख दिया. मौजूदा भारतीय तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह, उमेश यादव, मोहम्मद शमी, इशांत शर्मा, दीपक चाहर और नवदीप सैनी शामिल हैं. स्ट्रेस फैक्चर के कारण बुमराह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मौजूदा टेस्ट शृंखला की टीम में नहीं है, लेकिन मोहम्मद शमी ने विशाखापत्तनम में पहले टेस्ट में शानदार गेंदबाजी कर उनकी कमी को महसूस नहीं होने दी.

कपिल ने यहां एक प्रचार कार्यक्रम में कहा, इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता कि वह रैंकिंग में शीर्ष 10 में शामिल नहीं है. यह मायने रखता है कि वह टीम के लिए कितने प्रभावशाली हैं. उन्हें शानदार प्रदर्शन करते देखना अच्छा लगाता है. कपिल ने कहा कि यह देखकर खुशी होती है कि भारत से ऐसे विश्व स्तरीय तेज गेंदबाज निकल रहे हैं. उन्होंने कहा, मुझे भारतीय गेंदबाजों की प्रतिभा पर फख्र है. वे अच्छी संख्या में आ रहे हैं. अपने समय में टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बने कपिल ने युवा गेंदबाजों की प्रतिभा को निखारने के लिए इंडियन प्रीमियर लीग को श्रेय दिया. उन्होंने कहा, तेज गेंदबाजी आक्रमण का विकास होने में समय लगता है. अभी जितनी क्रिकेट खेली जा रही उसे देखकर अच्छा लगता है. आईपीएल के कारण कई तेज गेंदबाजों को मौका मिल रहा है.

इस पूर्व हरफनमौला ने टेस्ट मैच में रोहित के अच्छे प्रदर्शन पर खुशी जतायी. उन्होंने कहा, रोहित को रन बनाते देखना अच्छा लगता है. विकेटकीपर महेंद्र सिंह धौनी के बारे में पूछे गये सवाल के पर उन्होंने कहा कि पूर्व कप्तान को चयनकर्ताओं से चर्चा कर अपने भविष्य का फैसला करना चाहिए. उन्होंने कहा, यह धौनी का ही फैसला होगा. हम उनके भविष्य के बारे कैसे कुछ कह सकते हैं. उन्हें या चयनकर्ताओं को इस पर फैसला करना चाहिए. वह महान क्रिकेटर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें