17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

India vs South Africa 2nd Test Day 2: दूसरे टेस्ट में भारत की पकड़ मजबूत, 33 रन पर अफ्रीका का तीसरा विकेट गिरा

पुणे : भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को भारत ने अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. पांच विकेट पर 601 रन बनाकर पारी घोषत करनेके बाद टीम इंडिया नेदक्षिणअफ्रीकाके तीन बल्लेबाजों को मात्र 33 रन के स्कोर पर पैवेलियन लौटा दिया. इससे पहले, कप्तान विराट कोहली ने नाबाद […]

पुणे : भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को भारत ने अपनी मजबूत पकड़ बना ली है. पांच विकेट पर 601 रन बनाकर पारी घोषत करनेके बाद टीम इंडिया नेदक्षिणअफ्रीकाके तीन बल्लेबाजों को मात्र 33 रन के स्कोर पर पैवेलियन लौटा दिया. इससे पहले, कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 254 रन बनाये, जबकि हरफनमौला रवींद्र जडेजा 91 रन बनाकर आउट हुए.

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने दूसरे दिन भी अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल के बाद कप्तान कोहली ने भी शानदार पारी खेली. भारतीय कप्तान ने अपने टेस्ट करियर का 7वां दोहरा शतक लगाया. इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 7000 रन भी पूरे कर लिये. दिलचस्प बात यह है कि अपने सभी सात दोहरे शतक कोहली ने बतौर कप्तान लगाये हैं. कोहली कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं. कोहली ने अपने 81वें टेस्ट मैच की 138वीं पारी में यह मुकाम हासिल किया. इससे पहले सचिन तेंडुलकर 200 टेस्ट मैचों की 329 पारियों और विरेंद्र सहवाग ने 104 टेस्ट मैचों की 180 पारियों में 6-6 दोहरे शतक लगाये थे. टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक लगाने का रेकॉर्ड ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज डॉन ब्रैडमैन (12) के नाम है. संगकारा ने 11 और ब्रायन लारा ने नौ दोहरे शतक जड़े थे.

इससे पहले उपकप्तान रहाने 59 रन बनाकर महाराज की गेंद पर आउट हो गये. भारत के लिए पहली पारी में सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने 195 गेंद में 108 रन बनाये. पुजारा ने 112 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 58 रन बनाये. अग्रवाल ने चेतेश्वर पुजारा (58) के साथ दूसरे विकेट के लिए 138 रन की साझेदारी की. दक्षिण अफ्रीका की ओर से तेज गेंदबाज कैगिसो रबाडा ने तीन, केशव महाराज औरमुत्थुसामी को एक-एक सफलता मिली.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें