IND vs SA 2nd Test: #KingKohli ने तोड़ डाला डॉन ब्रैडमैन का यह रिकॉर्ड

पुणे: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को आॅस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डाॅन ब्रैडमैन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 150 प्लस स्कोर करने का रिकाॅर्ड तोड़ दिया. कोहली भारत के कप्तान के तौर पर नौ बार 150 से अधिक का स्कोर बना चुके हैं जो ब्रैडमैन से एक अधिक है. उन्होंने अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 11, 2019 4:56 PM

पुणे: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने शुक्रवार को आॅस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज डाॅन ब्रैडमैन का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा 150 प्लस स्कोर करने का रिकाॅर्ड तोड़ दिया.

कोहली भारत के कप्तान के तौर पर नौ बार 150 से अधिक का स्कोर बना चुके हैं जो ब्रैडमैन से एक अधिक है. उन्होंने अपने करियर में आठ बार यह कारनामा किया था.

आॅस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क, श्रीलंका के महेला जयवर्धने, वेस्टइंडीज के ब्रायन लारा और दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ संयुक्त तीसरे स्थान पर है जिन्होंने सात बार बतौर कप्तान 150 से अधिक का स्कोर बनाया.

कोहली ने टेस्ट कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा शतक जमाने के आॅस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग के रिकाॅर्ड की भी बराबरी की.

कोहली और पोंटिग के नाम अब टेस्ट कप्तान के तौर पर 19 शतक हैं. कोहली का टेस्ट क्रिकेट में यह 26वां शतक है जबकि इस साल में यह पहला टेस्ट शतक है.

Next Article

Exit mobile version