केएससीए कोषाध्यक्ष ने श्रीनिवासन का पक्ष लिया

बेंगलूर: बीसीसीआई कोषाध्यक्ष पद की दौड़ की शामिल तल्लाम वेंकटेश ने एन श्रीनिवासन का पक्ष लेते हुए आज कहा कि यह अनुचित है कि बोर्ड अध्यक्ष को केवल इसलिए निशाने पर रखा जा रहा है क्योंकि उनका रिश्तेदार कथित तौर पर सट्टेबाजी में लिप्त है. कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ( केएससीए ) के कोषाध्यक्ष वेंकटेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

बेंगलूर: बीसीसीआई कोषाध्यक्ष पद की दौड़ की शामिल तल्लाम वेंकटेश ने एन श्रीनिवासन का पक्ष लेते हुए आज कहा कि यह अनुचित है कि बोर्ड अध्यक्ष को केवल इसलिए निशाने पर रखा जा रहा है क्योंकि उनका रिश्तेदार कथित तौर पर सट्टेबाजी में लिप्त है.

कर्नाटक राज्य क्रिकेट संघ ( केएससीए ) के कोषाध्यक्ष वेंकटेश ने पत्रकारों से कहा, ‘‘यदि उनके दामाद ने कुछ किया तो क्या हम दावा कर सकते हैं वह ( श्रीनिवासन) भी इसमें (आईपीएल स्पाट फिक्सिंग )शामिल हैं. आज क्रिकेट जितना चमक रहा है उसमें उनका अहम योगदान है. हमें इसके सकारात्मक पक्ष को देखना चाहिए. ’’ वेंकटेश ने कहा कि यदि कुछ लोग गलत करते हैं तो इसका मतलब यह नहीं है कि इसका टूर्नामेंट पर प्रभाव पड़ना चाहिए.

उन्होंने कहा, ‘‘इस तरह की चीजें होती रहती है और इन्हें हम अपनी जिंदगी और परिवार में भी देखते हैं. हमारा देश भ्रष्टाचार के लिये जाना जाता है. इससे कोई अंतर पैदा नहीं होता. ’’ वेंकटेश से पूछा गया कि यदि बीसीसीआई उन्हें कोषाध्यक्ष का पद संभालने के लिये कहता है तो उनकी प्राथमिकता क्या होगी, उन्होंने कहा, ‘‘मेरा हमेशा से मानना रहा है किसी भी व्यक्ति को यदि कोई काम सौंपा जाता है तो उसे उसको सही तरह से करना चाहिए. निश्चित तौर पर मैं देखूंगा कि कोई गलत काम नहीं हो. ’’

Next Article

Exit mobile version