बोलीं नुसरत- सौरभ ने दुनिया में बढ़ाया बंगाल का मान, ममता ने कहा- अपना लड़का है…

कोलकाता : सौरभ गांगुली के बीसीसीआई के अध्यक्ष चुने जाने पर सांसद व अभिनेत्री नुसरत जहां ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि सौरभ के बीसीसीआइ अध्यक्ष बनने से बंगाल का दुनिया में मान बढ़ा है. उन्होंने ये बातें लेकटाउन में रूपा एंड कंपनी के कंफर्ट स्टोर के उद्घाटन समारोह में कहीं. इधर, पश्चिम बंगाल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 17, 2019 1:28 PM

कोलकाता : सौरभ गांगुली के बीसीसीआई के अध्यक्ष चुने जाने पर सांसद व अभिनेत्री नुसरत जहां ने खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि सौरभ के बीसीसीआइ अध्यक्ष बनने से बंगाल का दुनिया में मान बढ़ा है. उन्होंने ये बातें लेकटाउन में रूपा एंड कंपनी के कंफर्ट स्टोर के उद्घाटन समारोह में कहीं.

इधर, पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने सौरभ गांगुली को बंगाल का ‘अपना लड़का’ बताया है. ममता ने बुधवार को कहा कि सौरभ हमारा अपना लड़का है. हम दोनों एक-दूसरे से संपर्क में हैं. आगे ममता ने कहा कि हमने कल भी एक-दूसरे को मैसेज किया था. दुर्गा पूजा से पहले वे मुझसे मिलने आए थे. मैं बाद में भी उनसे बात करती रहूंगी… आपको बता दें कि सौरभ के राजनीति में कदम रखने की खबर के बीच ममता का यह बयान आया है.

पिछले दिनों सौरभ गांगुली ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी, जिसके बाद सौरव के राजनीति में कदम रखने की अफवाह उड़ी.

Next Article

Exit mobile version