#MaharashtraPolls : सचिन ने पत्नी अंजलि और बेटे अर्जुन के साथ किया मतदान
मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह सात बजे से मतदान जारी है. क्रिकेट जगत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने आज अपनी पत्नी अंजलि और बेटे अर्जुन के साथ बांद्रा स्थित मतदान केंद्र में वोट डाला. मतदान के बाद सचिन ने अपने परिवार के साथ तसवीर भी खिंचवाई. हालांकि इस बार सचिन […]
मुंबई : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह सात बजे से मतदान जारी है. क्रिकेट जगत के मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने आज अपनी पत्नी अंजलि और बेटे अर्जुन के साथ बांद्रा स्थित मतदान केंद्र में वोट डाला.
Mumbai: Sachin Tendulkar, wife Anjali and their son Arjun after casting their vote at a polling booth in Bandra (West). #MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/SCMPcCOy03
— ANI (@ANI) October 21, 2019
मतदान के बाद सचिन ने अपने परिवार के साथ तसवीर भी खिंचवाई. हालांकि इस बार सचिन की बेटी सारा उनके साथ नहीं दिखीं.) दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने महाराष्ट्र में हो रहे विधान सभा चुनावों में मतदान करने के बाद सोमवार को लोगों से बड़ी संख्या में लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करने की अपील की. तेंदुलकर के अलावा संदीप पाटिल, दिलीप वेंगसरकर जैसे पूर्व दिग्गज क्रिकेटरों ने भी चुनाव में मतदान किया. मास्टर ब्लास्टर ने पत्नी अंजलि और बेटे अर्जुन के साथ बांद्रा उपनगर स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया. इस मौके पर इस महान बल्लेबाज ने वरिष्ठ नागरिकों का उदाहरण देते हुए लोगों से बड़ी संख्या में मतदान करने की गुजारिश की.
उन्होंने कहा, ‘‘ आज मैंने समाचार पत्र में कुछ ऐसा पढ़ा जो आसान नहीं है लेकिन यह प्रतिबद्धता दर्शाता है. लेख में तीन वरिष्ठ नागरिकों का जिक्र था जिसमें व्हीलचेयर का इस्तेमाल करने वाले एक 94 साल के बुजुर्ग मतदान के लिए जाने वाले हैं. दो अन्य वरिष्ठों की उम्र 100 और 106 साल है, जो मतदान के लिए जाने की कोशश करेंगे.” उन्होंने कहा, ‘‘ मुझे लगता है, हम अपना भविष्य बदल सकते हैं और बेहतर कर सकते हैं. आप जिसका समर्थन करते हैं, जिस पर भरोसा है, आपको उसके लिए मतदान करना चाहिए.” पूर्व भारतीय क्रिकेटर और 1983 में विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रहे पाटिल ने मध्य मुंबई के शिवाजी पार्क स्थित मदतान केंद्र में मतदान किया. दिग्गज बल्लेबाज दिलीप वेंगसरकर ने वर्ली स्थित केंद्र में अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग किया. गौरतलब है कि सचिन तेंदुलकर मतदान को लेकर काफी जागरूक रहते हैं और अपने मतदान के अधिकार का प्रयोग करते हैं, साथ ही वे लोगों को मतदान के लिए प्रेरित भी करते हैं.