इस क्रिकेटर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की

मुंबई : मुंबई के अनुभवी ऑलराउंडर अभिषेक नायर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है. नायर ने बुधवार को कहा, मैं बिलकुल संतुष्ट हूं… इतने सारे क्रिकेटर मौजूद हैं जो उस स्थिति में पहुंचना चाहते हैं जिस स्थिति में मैं आज हूं. मैं इतने लंबे समय तक खेलने का मौका मिलने के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 23, 2019 10:46 PM

मुंबई : मुंबई के अनुभवी ऑलराउंडर अभिषेक नायर ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है. नायर ने बुधवार को कहा, मैं बिलकुल संतुष्ट हूं… इतने सारे क्रिकेटर मौजूद हैं जो उस स्थिति में पहुंचना चाहते हैं जिस स्थिति में मैं आज हूं. मैं इतने लंबे समय तक खेलने का मौका मिलने के लिए सिर्फ आभार ही जता सकता हूं.

बेशक कोई मलाल नहीं है. मैं खुश हूं. नायर ने सिर्फ तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया, लेकिन प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका रिकार्ड शानदार रहा.

मुश्किल स्थिति से टीम को उबारने के लिए मुंबई के संकटमोचन के रूप में पहचाने जाने वाले 36 साल के नायर ने 103 प्रथम श्रेणी मैचों में से अधिकांश मुंबई की टीम के लिए खेले और इस दौरान 5749 रन बनाए और 173 विकेट भी हासिल किए. नायर ने लगभग डेढ़ दशक के अपने करियर के दौरान घरेलू स्तर की शीर्ष टीमों में शामिल मुंबई को कई मैच जिताए.

Next Article

Exit mobile version