अभिमन्‍यु मिथुन की हैट्रिक, कर्नाटक बना विजय हजारे चैंपियन

बेंगलुरु : तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन ने अपने 30वें जन्मदिन को यादगार बनाते हुए विजय हजारे एकदिवसीय ट्रॉफी के फाइनल में शुक्रवार को यहां तमिलनाडु के खिलाफ हैट्रिक सहित पांच विकेट चटकाये, जिससे कर्नाटक चैंपियन बना. कर्नाटक ने बारिश से प्रभावित मैच में वीजेडी प्रणाली से तमिलनाडु को 60 रन से हराया. मिथुन ने 34 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2019 7:00 PM

बेंगलुरु : तेज गेंदबाज अभिमन्यु मिथुन ने अपने 30वें जन्मदिन को यादगार बनाते हुए विजय हजारे एकदिवसीय ट्रॉफी के फाइनल में शुक्रवार को यहां तमिलनाडु के खिलाफ हैट्रिक सहित पांच विकेट चटकाये, जिससे कर्नाटक चैंपियन बना. कर्नाटक ने बारिश से प्रभावित मैच में वीजेडी प्रणाली से तमिलनाडु को 60 रन से हराया.

मिथुन ने 34 रन देकर पांच विकेट चटकाये, जिससे तमिलनाडु की पारी 49.5 ओवर में 252 रन पर सिमट गयी. मिथुन ने 50वें ओवर की तीसरी, चौथी और पांचवीं गेंद पर शाहरुख खान, एम मोहम्मद और मुरुगन अश्विन के विकेट लेकर हैट्रिक पूरी की. तमिलनाडु के लिए अभिनव मुकुंद ने 85 और बाबा अपराजित ने 66 रन बनाये.

दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 124 रन की साझेदारी की. कर्नाटक ने लक्ष्य का पीछा करते हुए तेजी से बल्लेबाजी की. टीम ने जब 23 ओवर में एक विकेट पर 146 रन बनाये तब बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा. सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल 52 और मयंक अग्रवाल 69 रन पर नाबाद थे.

लगभग 40 मिनट तक बारिश नहीं रूकने के बाद अंपायरों ने मैच को यही समाप्त कर दिया. उस समय कर्नाटक बीजेडी प्रणाली से तमिलनाडु से 60 रन आगे था.

Next Article

Exit mobile version