सचिन तेंदुलकर ने किया बड़ा खुलासा, पहले ही ट्रायल में हो गये थे रिजेक्‍ट

मुंबई : भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने खुलासा किया कि पहले चयन ट्रायल के दौरान उनका चयन नहीं किया गया था जिसने उन्हें अपने खेल पर और कड़ी मेहनत करने के लिये प्रेरित किया. तेंदुलकर ने कहा, जब मैं छात्र था तो मेरे दिमाग में सिर्फ एक ही चीज थी, भारत के लिये […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 26, 2019 10:10 PM

मुंबई : भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने खुलासा किया कि पहले चयन ट्रायल के दौरान उनका चयन नहीं किया गया था जिसने उन्हें अपने खेल पर और कड़ी मेहनत करने के लिये प्रेरित किया.

तेंदुलकर ने कहा, जब मैं छात्र था तो मेरे दिमाग में सिर्फ एक ही चीज थी, भारत के लिये खेलना. मेरी यात्रा 11 साल की उम्र में शुरू हुई थी. उन्होंने कहा, मुझे यहां तक याद है कि जब मैं अपने पहले चयन ट्रायल के लिये गया था तो मुझे चयनकर्ताओं ने चुना नहीं था.

उन्होंने कहा था कि मुझे और कड़ी मेहनत करके खेल में सुधार करने की जरूरत है. तेंदुलकर ने कहा, उस समय मैं निराश था क्योंकि मुझे लगा कि मैं अच्छी बल्लेबाजी करता था, लेकिन नतीजा उम्मीदों के अनुरूप नहीं था और मुझे नहीं चुना गया था.

लेकिन इसके बाद मेरा ध्यान, प्रतिबद्धता और कड़ी मेहनत करने की क्षमता और ज्यादा बढ़ गयी. अगर आप अपने सपनों को साकार करना चाहते हो तो ‘शार्ट-कट’ से मदद नहीं मिलती.

उन्होंने टेस्ट में 15,921 और वनडे में 18,426 रन बनाये हैं. इस यात्रा में सहयोग करने के लिये तेंदुलकर ने अपने परिवार और कोच रमाकांत अचरेकर को श्रेय देते हुए कहा, मेरी सफलता मुझे अपने परिवार के सभी सदस्यों की मदद से मिली. मैं अपने माता पिता से शुरुआत करूंगा, जिनके बाद मेरे भाई अजीत और बड़े भाई नितिन ने सहयोग किया.

तेंदुलकर ने कहा, मेरी बड़ी बहन (जो शादी के बाद पुणे में हैं) ने मेरी मदद की. बल्कि मेरी बहन ने मुझे मेरी जिंदगी का पहला क्रिकेट बल्ला भेंट किया था. उन्होंने कहा, दी के बाद पत्नी अंजलि और बच्चे सारा और अर्जुन तथा अंजलि के माता-पिता ने मेरा सहयोग किया. मेरे अंकल और आंटी और कई अन्य लोग भी इसके लिये मौजूद रहे और अंत में निश्चित रूप से रमाकांत अचरेकर सर.

Next Article

Exit mobile version