नयी दिल्ली : इस समय पूरे देशभर में दीपावली और काली पूजा की धूम है. लोग एक-दूसरे को इस अवसर पर बधाई दे रहे हैं. टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने भी अपने चाहने वालों को दीपावली की शुभकामनाएं दी है.
वीरु ने ट्वीट किया और लिखा, आपका मार्ग हमेशा पकाश से प्रज्ज्वलित रहे और आपके जीवन में खुशियां, प्रेम और प्रकाश हो. धूम धाम मनाएं दीपावली का त्योहार.
May your path be always lit 🔥 and may there be happiness , love and light in your lives. May you celebrate dhoom dhaam se
#HappyDeepavali pic.twitter.com/ObZPCZw48z— Virender Sehwag (@virendersehwag) October 27, 2019
सहवाग के अलावा टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने भी ट्वीट कर अपने फैन्स को दीपावली की शुभकामनाएं दी है. शिखर ने ट्वीट किया, दीवाली आपके परिवार में प्रकाश, शांति, समृद्धि और खुशिायों से भर दे. आप सभी को दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
Let the joy and spirit of Diwali give you and your family light, peace, prosperity and happiness. Wishing all of you a very #HappyDiwali. ✨⭐ pic.twitter.com/22enjIhGKB
— Shikhar Dhawan (@SDhawan25) October 27, 2019
हरभजन सिंह ने भी लोगों को दिवाली की शुभमानाएं दी. भज्जी ने पंजाबी में ट्वीट किया और लोगों को दीपोत्सव की शुभकामनाएं दी. टीम इंडिया में वेरी-वेरी स्पेशल के नाम से मशहूर वीवीएस लक्ष्मण ने भी अपने फैन्स को दीपावली की शुभकामनाएं दी और लिखा, रोशनी का यह त्योहार आपके जीवन की हर पहलू को रोशन करता रहे. मैं आप सभी की खुशियों का कामना करता हूं. दीपावली की बहुत शुभकामनाएं.
May the auspicious festival of lights, beautifully illuminate every aspect of your life and may you be blessed with love, happiness and Joy.#HappyDeepavali pic.twitter.com/pvfgWA0KCn
— VVS Laxman (@VVSLaxman281) October 27, 2019
बीसीसीआई ने भी दिवाली के अवसर पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची में खेले गये तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच का एक वीडियो पोस्ट किया और दिवाली की शुभकामनाएं दी.
On this Diwali, we look at the top moments from the #INDvSA Test series! 🎇✨
Which one was the best?https://t.co/mJjRnhymUI— BCCI (@BCCI) October 27, 2019