शाकिब पर दिग्गजों का रियेक्शन, माइकल वॉन बोले- कोई सहानुभूति नहीं, लगे और भी कड़ा प्रतिबंध

नयी दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने शाकिब अल हसन के लिये कड़े प्रतिबंध की मांग की है वहीं ऑस्ट्रेलियाई डीन जोंस इस बात से हैरान हैं कि इस बांग्लादेशी ऑलराउंडर ने ऐसे समय में इन भ्रष्ट पेशकश की रिपोर्ट क्यों नहीं की जब ‘खिलाड़ी नियमों के बारे में भली भांति […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2019 1:36 PM

नयी दिल्ली: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने शाकिब अल हसन के लिये कड़े प्रतिबंध की मांग की है वहीं ऑस्ट्रेलियाई डीन जोंस इस बात से हैरान हैं कि इस बांग्लादेशी ऑलराउंडर ने ऐसे समय में इन भ्रष्ट पेशकश की रिपोर्ट क्यों नहीं की जब ‘खिलाड़ी नियमों के बारे में भली भांति वाकिफ’ हैं.

आईसीसी ने लगाया दो साल का प्रतिबंध

बत्तीस साल के शाकिब को आईसीसी ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से दो साल के लिए प्रतिबंंधित कर दिया गया है. उन पर ये कार्रवाई इसलिए की गई क्योंकि उन्होंने भारत के संदिग्ध सट्टेबाज दीपक अग्रवाल की गयी पेशकश की जानकारी आईसीसी की एसीयू इकाई को नहीं दी थी. इस मामले में अब कई क्रिकेटरों की प्रतिक्रिया सामने आ रही है.

शाकिब अल हसन से सहानुभूति नहीं है

पूर्व इंग्लिश कप्तान वॉन ने ट्वीट किया, ‘शाकिब अल हसन से कोई सहानुभूति नहीं. बिलकुल भी नहीं. इस समय में जब खिलाड़ियों को हर समय बताया जाता है कि वे क्या कर सकते हैं क्या नहीं और क्या चीज उन्हें तुरंत रिपोर्ट करनी चाहिए. दो साल का समय क्या काफी नहीं है? क्या इसे और लंबा होना चाहिए था.’ उन्होंने कहा, ‘भ्रष्टाचार को मैं कतई बर्दाश्त नहीं कर सकता.

माइकल वॉन ने कहा कि यह मायने नहीं रखता कि आप किस टीम के लिये खेलते हो. इन दिनों खिलाड़ी बखूबी जानते हैं कि वे क्या कर सकते हैं और क्या नहीं. वे यह भी जानते हैं कि अगर उन्हें नतीजों के बारे में नहीं पता तो भी उन्हें किसी भी चीज को रिपोर्ट करना होगा.

क्रिकेट से बड़ा कोई नहीं होता-रमीज राजा

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान रमीज राजा ने कहा कि कोई भी खेल से बड़ा नहीं है. शाकिब इस समय दुनिया के नंबर एक ऑलराउंडर हैं. राजा ने लिखा, ‘इसलिये शाकिब अल हसन का प्रतिबंध उन सभी खेल प्रेमियों और खिलाड़ियों के लिये सबक है. अगर आप खेल का अनादर करते हो और निर्धारित नियमों और प्रोटोकॉल की उपेक्षा कर खेल से बड़े बनने की कोशिश करते हो तो नीचे गिरने के लिये तैयार रहो. दुखद. ”

दीपक अग्रवाल के संपर्क में थे शाकिब

वहीं पूर्व आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज जोंस इस बात को नहीं समझ पा रहे कि शाकिब ने इन पेशकश की रिपोर्ट क्यों नहीं की. उन्होंने लिखा, ‘कितनी दफा इन खिलाड़ियों को (इन चीजों के संबंध में) भाषण दिया जाता है? हर टी20 और टी10 मैच या फिर अन्य टूर्नामेंट से पहले आईसीसी और एसीयू के अधिकारी उन्हें बताते हैं.

शाकिब को एक पेशकश 26 अप्रैल 2018 में की गयी थी जब उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद का सामना किंग्स इलेवन पंजाब से होना था जिसमें उनकी टीम ने 13 रन से जीत हासिल की थी.

अग्रवाल ने दो अन्य पेशकश की जो बांग्लादेश प्रीमियर लीग के दौरान हुई थी जिसमें शाकिब 2017 में ढाका डायनामाइट्स के लिये खेल रहे थे जबकि इसके बाद जनवरी 2018 में श्रीलंका और जिम्बाब्वे के खिलाफ त्रिकोणीय श्रृंखला में हुआ था.

TAKE

Next Article

Exit mobile version