चाय परोसने वाले बयान पर गुस्‍से से लाल हुईं अनुष्‍का शर्मा, सुनायी खरी-खोटी तो पूर्व क्रिकेटर ने मांगी माफी

नयी दिल्ली : भारतीय कप्तान विराट कोहली की पत्नी और स्टार अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने पूर्व विकेटकीपर फारूख इंजीनियर के, चयनकर्ता द्वारा विश्व कप के दौरान उन्हें चाय परोसने के बयान पर नाराजगी व्यक्त की और करारा जवाब देते हुए कहा कि ये ‘दुर्भावनापूर्ण झूठ’ हैं. वहीं चयन पैनल के एक सदस्य ने इन्हें अपमानजनक, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2019 9:07 PM

नयी दिल्ली : भारतीय कप्तान विराट कोहली की पत्नी और स्टार अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने पूर्व विकेटकीपर फारूख इंजीनियर के, चयनकर्ता द्वारा विश्व कप के दौरान उन्हें चाय परोसने के बयान पर नाराजगी व्यक्त की और करारा जवाब देते हुए कहा कि ये ‘दुर्भावनापूर्ण झूठ’ हैं.

वहीं चयन पैनल के एक सदस्य ने इन्हें अपमानजनक, दुर्भावनापूर्ण और बकवास करार दिया. इंजीनियर (82 वर्ष) ने एक अखबार से बात करते हुए एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाले भारत के पांच सदस्यीय चयन पैनल की योग्यता का मजाक उड़ाया था जिसमें सरनदीप सिंह, जतिन परांजपे, गगन खोड़ा और देवांग गांधी शामिल है.

इंजीनियर ने दावा किया था कि उन्होंने इन पांचों में से एक को इंग्लैंड में विश्व कप के दौरान अनुष्का को चाय परोसते हुए देखा था, लेकिन उन्होंने किसी का भी नाम नहीं लिया था. जब संपर्क किया तो चयन पैनल के एक सदस्य ने गुस्से में इस दावे को खारिज किया और साथ ही अनुष्का ने भी लंबा बयान जारी किया जिसमें उन्होंने कहा कि वह अपने नाम को भारतीय क्रिकेट से संबंधित विवादों में लाने की अनुमति नहीं देंगी.

चयन समिति के सदस्य ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा, विश्व कप के दौरान कोई भी चयनकर्ता बाक्स में नहीं बैठा था जहां भारतीय कप्तान की पत्नी बैठी थीं और यह बिलकुल बकवास, दुर्भावनापूर्ण और अपमानजनक दावा है. वहीं अनुष्का ने इससे भी ज्यादा गुस्से में बयान जारी किया.

उन्होंने कहा, इस तरह के दुर्भावनापूर्ण झूठ का नया संस्करण यह है कि विश्व कप के मैचों के दौरान चयनकर्ताओं ने मुझे चाय परोसी थी. मैं विश्व कप के दौरान एक मैच में आयी थी और ‘फैमिली बाक्स’ में बैठी थी, चयनकर्ताओं वाले बाक्स में नहीं जैसा कि बताया जा रहा है, लेकिन सच कहां मायने रखता है जब यह सहूलियत की बात हो तो.

इंजीनियर के दावे पर उनका करारा जवाब था, अगर आप चयन समिति और उनकी काबिलियत पर टिप्पणी करना चाहते हो तो कृपया ऐसा कीजिये क्योंकि यह आपकी राय है, लेकिन अपने दावे को साबित करने या फिर अपनी राय को सनसनीखेज बनाने के लिये मेरा नाम इसमें मत घसीटिये. मैं किसी को भी अपने नाम का इस्तेमाल इस तरह की बातों में नहीं करने दूंगी. अनुष्का ने बीते विवादों के बारे में भी इस बयान में बात कीं.

इधर, अनुष्का के पलटवार पर फारुख इंजीनियर ने सफाई दी. उन्होंने कहा कि उन्होंने ये बयान मजाक में दिया था और अनुष्का को बिना मतलब इस विवाद में घसीट लिया गया. उन्होंने एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि ‘हां, ये हुआ था. लेकिन मैं अनुष्का का मजाक नहीं उड़ा रहा था. वो बहुत प्यारी और चार्मिंग महिला हैं, एक बहुत अच्छी इंसान हैं.

वो और विराट कोहली रोल मॉडल हैं. अगर उन्हें मेरी बातें बुरी लगीं तो मैं उनसे माफी मांगता हूं. मेरी बात सिर्फ और सिर्फ चयनकर्ताओं के लिए थी, जो शायद अपना काम अच्छे से नहीं कर रहे थे. विराट और अनुष्का के खिलाफ मैं कुछ नहीं कह रहा था.

Next Article

Exit mobile version