कोलकाता में पहला डे-नाइट टेस्ट देखेंगे तेंदुलकर, आनंद और सानिया मिर्जा !
कोलकाता : महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के अलावा महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद और शीर्ष टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के 22 से 26 नवंबर तक ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के पहले दिन रात्रि टेस्ट को देखने के लिये पहुंचने की उम्मीद है. बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बीसीसीआई को सहमति दी […]
कोलकाता : महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के अलावा महान शतरंज खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद और शीर्ष टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा के 22 से 26 नवंबर तक ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश के खिलाफ भारत के पहले दिन रात्रि टेस्ट को देखने के लिये पहुंचने की उम्मीद है.
बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने बीसीसीआई को सहमति दी है कि वह टेस्ट मैच के पहले दिन यहां पहुंचेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी निमंत्रण भेजा गया है. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, दिन रात्रि टेस्ट मेरे सपनों में से एक था. हम इसे हर किसी के लिये आकर्षक बनाना चाहते हैं. हम इसे शानदार मैच बनायेंगे.
इसके लिये काम चल रहा है और तीन से चार दिन के समय में मैं आपको पक्का बता दूंगा कि क्या हो रहा है. यह बड़ा मैच होगा. उन्होंने कहा, मैं सचिन को बुलाने की कोशिश कर रहा हूं. हम ओलंपिक पदकधारी एमसी मैरीकॉम और पीवी सिंधू को उनकी उपलब्धियों के लिये सम्मानित करेंगे.
गांगुली ने कहा, बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना आ रही हैं. प्रधानमंत्री कार्यालय में आमंत्रण भेजा गया है. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ को भी आमंत्रण भेजा गया है. बाद में बंगाल क्रिकेट संघ के सचिव अविषेक डालमिया ने कहा कि पांच बार के विश्व शतरंज चैम्पियन आनंद के सानिया मिर्जा के साथ आने की उम्मीद है.