जब तक शास्त्री कोच हैं, उन्हें एनसीए में ज्यादा योगदान के लिये कहेंगे : गांगुली

कोलकाता : बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गुरुवार को कहा कि सीनियर टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री को कहा जायेगा कि जब तक वह कोच हैं तब तक वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में प्रतिभाओं को निखारने में ज्यादा योगदान दें. शास्त्री का नया अनुबंध 2021 विश्व टी20 तक का है, लेकिन उनके करार की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 31, 2019 10:16 PM

कोलकाता : बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने गुरुवार को कहा कि सीनियर टीम के मुख्य कोच रवि शास्त्री को कहा जायेगा कि जब तक वह कोच हैं तब तक वह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में प्रतिभाओं को निखारने में ज्यादा योगदान दें.

शास्त्री का नया अनुबंध 2021 विश्व टी20 तक का है, लेकिन उनके करार की शर्तों में 10 करोड़ रुपये के सालाना वेतन के साथ केवल भारतीय टीम के साथ काम करना शामिल है.

गांगुली ने ईडन गार्डन्स पर कहा, हम ऐसी व्यवस्था भी बनायेंगे जिसमें रवि को एनसीए के साथ ज्यादा योगदान करने के लिये कहा जायेगा, जब तक वह कोच हैं. हम इसे एक अच्छा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनायेंगे. हमारे पास राहुल द्रविड़ हैं, पारस म्हाम्ब्रे और भरत अरूण भी हैं.

गांगुली ने कहा कि शास्त्री कोच के तौर पर अच्छा कर रहे हैं हालांकि भारतीयों को वैश्विक टूर्नामेंट की अंतिम बाधा नहीं कर पाने की समस्या को दूर करने की जरूरत है. उन्होंने कहा, उन्होंने टीम के साथ अच्छा किया है. वह अगले दो वर्षों तक हमारे साथ रहेंगे. जैसा कि मैंने कहा कि भारत को एक विश्व (आईसीसी) टूर्नामेंट जीतने की जरूरत है. उनमें काबिलियत है.

गांगुली ने कहा, वे 2017 में चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचे थे जिसमें वे पाकिस्तान से हार गये और फिर वे विश्व कप सेमीफाइनल में हार गये. यह टीम अच्छी है और उसे सिर्फ अंतिम बाधा पार करने की जरूरत है.

Next Article

Exit mobile version