आज अपना 100 वां टी-20 मैच खेलेंगे रोहित, 72 रन बनाते ही सुरेश रैना को पीछे छोड़ देंगे

राजकोट : भारत के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा राजकोट में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में उतरने के साथ ही 100 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन जायेंगे. शाहिद आफरीदीको पीछे छोड़ देंगे, जिनके नाम 99 टी-20 मैच हैं. पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक 111 टी-20 मैचों के साथ इस फॉर्मेट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 7, 2019 2:24 AM
राजकोट : भारत के कार्यवाहक कप्तान रोहित शर्मा राजकोट में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में उतरने के साथ ही 100 अंतरराष्ट्रीय टी-20 मैच खेलने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी बन जायेंगे. शाहिद आफरीदीको पीछे छोड़ देंगे, जिनके नाम 99 टी-20 मैच हैं. पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक 111 टी-20 मैचों के साथ इस फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं.
सबसे अधिक रन : 72 रन बनाते ही सुरेश रैना को पीछे छोड़ देंगे रोहित
राजकोट टी-20 में अगर रोहित शर्मा 72 रन बना लेते हैं, तो वह सुरेश रैना को पीछे छोड़ देंगे. टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में भारत की तरफ से कोहली पहले नंबर पर हैं.
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय क्रिकेटर
क्रिकेटर रन पारी
कोहली 8556 257 
सुरेश रैना 8392 303
रोहित 8321 306
धवन 7073 247 
धौनी 6621 283

Next Article

Exit mobile version