स्मृति मंधाना ने वनडे में रचा इतिहास, धवन के बाद सबसे तेज दो हजारी बनी
नार्थ साउंड : स्मृति मंधाना और जेमिमा रौद्रिगेज के अर्धशतकों की मदद से भारतीय महिला टीम ने निर्णायक तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराकर शृंखला 2 -1 से जीत ली. चोट के कारण पहले दो मैचों से बाहर रही मंधाना ने 63 गेंद में 74 रन बनाये और रौद्रिगेज के साथ 141 […]
नार्थ साउंड : स्मृति मंधाना और जेमिमा रौद्रिगेज के अर्धशतकों की मदद से भारतीय महिला टीम ने निर्णायक तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज को छह विकेट से हराकर शृंखला 2 -1 से जीत ली.
चोट के कारण पहले दो मैचों से बाहर रही मंधाना ने 63 गेंद में 74 रन बनाये और रौद्रिगेज के साथ 141 रन की साझेदारी की. रौद्रिगेज ने 92 गेंद में 69 रन बनाये. भारत ने 195 रन का लक्ष्य 42.1 ओवर में हासिल कर लिया.
इसके साथ ही मंधाना वनडे में सबसे तेज 2000 रन बनाने वाली भारतीय खिलाड़ी बन गयी हैं. उन्होंने 51वें मैच में यह उपलब्धि हासिल की. इसके साथ ही मंधाना सबसे तेज दो हजार रन बनाने वाल दुनिया की तीसरी खिलाड़ी भी बन गयी हैं. इस सूची में ऑस्ट्रेलिया की बेलिंडा क्लार्क (41वीं पारी) पहले स्थान पर हैं और मेग लेनिंग (45 पारी) दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. सबसे तेज 2 हजारी का रिकॉर्ड शिखर धवन के नाम है.
Smriti Mandhana brings up 2000 ODI runs 💪
She reaches the landmark in 51 innings, the third-fastest in women's cricket 👏
What a phenomenal talent!#WIvIND pic.twitter.com/pjK2nmCbDO
— ICC (@ICC) November 6, 2019
धवन ने वनडे में 48 पारियों में यह कीर्तिमान स्थापित की.भारतीय गेंदबाजों ने वेस्टइंडीज को 50 ओवर में 194 रन पर आउट कर दिया. अपनी पारी के दौरान मंधाना एक दिवसीय क्रिकेट में सबसे तेजी से 2000 रन बनाने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गई.
उसने 51वीं पारी में यह आंकड़ा छुआ. तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने 30 रन देकर दो और लेग स्पिनर पूनम यादव ने 35 रन देकर दो विकेट लिये. तेज गेंदबाज शिखा पांडे और लेग स्पिनर राजेश्वरी गायकवाड़ ने शुरुआती विकेट लिये.
वेस्टइंडीज के लिये स्टेफनी टेलर ने 79 रन की पारी खेली लेकिन दूसरे छोर से उन्हें सहयोग नहीं मिल सका. एटासी अन किंग ने 45 गेंद में 38 रन बनाये. मंधाना का फरवरी में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू शृंखला के बाद यह पहला वनडे है.
उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ मुंबई में 63 और 66 रन बनाये थे. दोनों टीमें अब पांच मैचों की टी20 शृंखला खेलेगी जो रविवार को ग्रोस आइलेट में शुरू होगी.