18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होलकर स्‍टेडियम से जुड़ी हैं टीम इंडिया की अच्‍छी यादें : विराट कोहली

इंदौर (मध्यप्रदेश) : बांग्लादेश के साथ यहां होलकर स्टेडियम में बृहस्पतिवार से खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इस मैदान से मेजबान टीम की अच्छी यादें जुड़ी हैं जिनसे जीत के लिये उसकी प्रेरणा में इजाफा होगा. कोहली ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा, इंदौर में […]

इंदौर (मध्यप्रदेश) : बांग्लादेश के साथ यहां होलकर स्टेडियम में बृहस्पतिवार से खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि इस मैदान से मेजबान टीम की अच्छी यादें जुड़ी हैं जिनसे जीत के लिये उसकी प्रेरणा में इजाफा होगा.

कोहली ने बुधवार को यहां संवाददाताओं से कहा, इंदौर में हमने हमेशा उम्दा क्रिकेट खेला है और होलकर स्टेडियम के साथ हमारी अच्छी यादें जुड़ी हैं. इससे हमें (जीत के लिये) थोड़ी और प्रेरणा मिलेगी.

आत्मविश्वास से लबरेज भारतीय क्रिकेट टीम का पलड़ा यहां बृहस्पतिवार से शुरू होने वाले पहले टेस्ट के मद्देनजर बांग्लादेश पर भारी माना जा रहा है. भारतीय कप्तान ने हालांकि कहा, हम बांग्लादेश के किसी भी बल्लेबाज या गेंदबाज को हल्के में नहीं लेने जा रहे हैं, लेकिन हमें अपनी टीम की ताकत पर पूरा भरोसा है.

मध्यप्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के होलकर स्टेडियम का कोई डेढ़ दशक पुराना रिकॉर्ड भारत के पक्ष में रहा है और मेजबान टीम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों में इसके मैदान पर अजेय रही है. इस स्टेडियम के साथ कोहली के व्यक्तिगत कीर्तिमान की यादें भी जुड़ी हैं, क्योंकि यहां भारत और न्यूजीलैंड के बीच अक्टूबर 2016 में खेले गये टेस्ट मैच में भारतीय कप्तान ने 211 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था.

भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन साल पहले खेला गया यह मुकाबला होलकर स्टेडियम में आयोजित पहला टेस्ट मैच था. मेजबान टीम ने यह मैच 321 रन के विशाल अंतर से जीता था. भारत और बांग्लादेश के बीच बृहस्पतिवार से शुरू होने वाला मुकाबला इस स्टेडियम के इतिहास का दूसरा टेस्ट मैच होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें