सुरक्षा कारणों से वापस भेजी गयी श्रीलंका की जूनियर टीम
चेन्नई:श्रीलंका की सोलह सदस्यीय जूनियर क्रिकेट टीम को सुरक्षा कारणों के चलते आज वापस भेज दिया गया है. यह टीम कल एक निजी टूर्नामेंट में भाग लेने आई थी. यह टीम कोलंबो से कल रात ही यहां पहुंची थी. टीम को एक होटल में ठहराया गया था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सुरक्षा कारणों […]
चेन्नई:श्रीलंका की सोलह सदस्यीय जूनियर क्रिकेट टीम को सुरक्षा कारणों के चलते आज वापस भेज दिया गया है. यह टीम कल एक निजी टूर्नामेंट में भाग लेने आई थी.
यह टीम कोलंबो से कल रात ही यहां पहुंची थी. टीम को एक होटल में ठहराया गया था. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उन्हें सुरक्षा कारणों से टूर्नामेंट में भाग लेने से रोक दिया गया है.
टीम स्वदेश रवाना हो गई है. अंडर 15 निजी टूर्नामेंट चार से सात अगस्त तक होना है.
यह घटना श्रीलंका की एक आधिकारिक वेबसाइट पर मुख्यमंत्री जयललिता के खिलाफ अपमानजनक लेख डाले जाने के बाद हुई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ग्राफिक तस्वीर भी है.
इस लेख के व्यापक विरोध को देखते हुए श्रीलंका को उसे हटाकर दोनों नेताओं से माफी मांगनी पडी.