14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

8 माह के निलंबन से लौटे पृथ्‍वी शॉ, अर्धशतक जमाकर वापसी का मनाया जश्न

मुंबई : युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में अर्धशतकीय पारी से साथ वापसी करते हुए सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में रविवार को यहां मुंबई को असम के खिलाफ 83 रन की जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी. बीसीसीआई ने जुलाई में शॉ पर आठ महीने का प्रतिबंध लगाया था जो 16 […]

मुंबई : युवा सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में अर्धशतकीय पारी से साथ वापसी करते हुए सैयद मुश्ताक अली टी20 ट्रॉफी में रविवार को यहां मुंबई को असम के खिलाफ 83 रन की जीत दिलाने में अहम भूमिका निभायी.

बीसीसीआई ने जुलाई में शॉ पर आठ महीने का प्रतिबंध लगाया था जो 16 मार्च 2019 से 15 नवंबर 2019 तक प्रभावी रहा. वह मार्च में खेली गयी मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान ही डोपिंग परीक्षण में नाकाम रहे थे.

रविवार को शॉ ने 39 गेंद में 63 रन बनाने के साथ आदित्य तारे (48 गेंद में 82 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 13.4 ओवर में 138 रन की साझेदारी कर बड़े स्कोर की नींव रखी. शॉ ने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाये जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज तारे 12 चौके और एक छक्का लगया.

सिद्धेश लाड ने आखिरी ओवरों में 14 गेंद में तीन छक्कों की मदद से नाबाद 32 रन बनाये जिससे मुंबई ने ग्रुप डी के इस मैच में पांच विकेट पर 206 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया.

असम के लेग स्पिनर रियान पराग (30 रन पर तीन विकेट) ने 14वें ओवर तारे और कप्तान सूर्यकुमार यादव को लगातार दो गेंदों पर चलता किया. बड़े लक्ष्य का पीछा करने उतरी असम को खराब शुरुआत मिली और टीम कभी भी जीत दर्ज करने की ऐसी स्थिति में नहीं आ पायी.

धवल कुलकर्णी (28 रन पर दो विकेट), शिवम दुबे (3 रन पर दो विकेट), शम्स मुलानी (15 रन पर दो विकेट), शारदुल ठाकुर (23 रन पर एक विकेट) और श्रेयस अय्यर (28 रन पर एक विकेट) ने असम के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया. पराग असम के शीर्ष स्कोरर रहे उन्होंने 33 गेंद में 38 रन बनाये.

ग्रुप के एक अन्य मैच में पुदुचेरी ने बंगाल को चार विकेट से हराकर उलटफेर किया. सुरेश कुमार (17 रन पर चार विकेट) की शानदार गेंदबाजी के सामने बंगाल की टीम सात विकेट पर 132 रन ही बना सकी. पुदुचेरी ने कप्तान दामोदरन रोहित की 55 रन की पारी के बूते दो गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें