दिमाग के विकास के प्रति जागरूकता जगाने की मुहिम से जुड़े सचिन तेंदुलकर
काठमांडूः भारत के चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर यहां यूनिसेफ नेपाल के ‘बैट फोर ब्रेन डेवलपमेंट’ अभियान के प्रति जागरूकता जगाने के लिये यहां तीन दिवसीय दौरे पर हैं. यूनिसेफ के दूत तेंदुलकर नेपाल की महिला टीम के साथ मैच खेले, पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन किये और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात की. […]
काठमांडूः भारत के चैम्पियन बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर यहां यूनिसेफ नेपाल के ‘बैट फोर ब्रेन डेवलपमेंट’ अभियान के प्रति जागरूकता जगाने के लिये यहां तीन दिवसीय दौरे पर हैं. यूनिसेफ के दूत तेंदुलकर नेपाल की महिला टीम के साथ मैच खेले, पशुपतिनाथ मंदिर के दर्शन किये और नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात की.
तेंदुलकर ने ट्वीट किया कि तबीयत खराब होने के बावजूद मुझसे मिलने के लिये धन्यवाद प्रधानमंत्री श्री ओली जी. आप जल्दी स्वस्थ हों. नेपाल में मिले प्यार से अभिभूत हूं. तेंदुलकर 2013 में यूनिसेफ के दक्षिण एशिया ब्रांड दूत बने थे.