#INDvsBAN: लिटन दास के सिर पर लगी गेंद, मेंहदी हसन बने कन्कशन सब्सिट्यूट; जानें क्या कहता है नियम

कोलकाता : बांग्लादेश के मेंहदी हसन दिन-रात्रि टेस्ट के शुरुआती दिन विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास की जगह ‘कनकशन सब्स्टीट्यूट’ खिलाड़ी के तौर पर उतरे. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंद लिटन दास के सिर में लग गयी थी जिसके बाद मेहदी को ‘कनकशन सब्स्टीट्यूट’ (सिर में चोट लगने के कारण उसकी जगह मैदान पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 22, 2019 5:15 PM

कोलकाता : बांग्लादेश के मेंहदी हसन दिन-रात्रि टेस्ट के शुरुआती दिन विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास की जगह ‘कनकशन सब्स्टीट्यूट’ खिलाड़ी के तौर पर उतरे.

भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की गेंद लिटन दास के सिर में लग गयी थी जिसके बाद मेहदी को ‘कनकशन सब्स्टीट्यूट’ (सिर में चोट लगने के कारण उसकी जगह मैदान पर उतरने वाला स्थानापन्न खिलाड़ी) के तौर पर उतारा गया.

हालांकि ‘कनकशन सब्स्टीट्यूट’ नियम के अंतर्गत आॅफ स्पिनर मेंहदी को गेंदबाजी करने की अनुमति नहीं दी जायेगी. मेंहदी महज आठ रन जोड़कर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा का का शिकार बने. लंच से पहले दास के सिर पर गेंद लग गयी थी, जिसके बाद फिजियो मैदान में पहुंचा और उसने एक जांच की.

दास ने बल्लेबाजी करना जारी रखा और अगली ही गेंद पर चौका जड़ दिया. दास ने इशांत के अगले ओवर में भी चौका लगाया और नौ रन जोड़े. इसके बाद उन्होंने असहजता की शिकायत की.

इसके बाद अंपायर से बात करने के बाद वह मैदान से बाहर जाते दिखे और लंच तक भी छह विकेट पर 73 रन के स्कोर पर कर दिया गया. दास के स्थानापन्न खिलाड़ी सैफ हसन भी चोटिल हैं जिससे बांग्लादेश को मेहदी को कनकशन सब्स्टीट्यूट के तौर पर उतारने के लिए बाध्य होना पड़ा.

Next Article

Exit mobile version