वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में टीम में नहीं चुने जाने पर धौनी के फैंस नाराज, ट्विटर पर चलाया अभियान
रांची : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी विश्व कप के बाद से क्रिकेट से दूर हैं. अब टीम में वापसी के लिए उन्होंने अभ्यास भी शुरू कर दिया है, लेकिन अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ होनेवाली घरेलू सीरीज के लिए गुरुवार को घोषित टीम में उन्हें जगह नहीं दी गयी. टीम में […]
रांची : टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी विश्व कप के बाद से क्रिकेट से दूर हैं. अब टीम में वापसी के लिए उन्होंने अभ्यास भी शुरू कर दिया है, लेकिन अगले महीने वेस्टइंडीज के खिलाफ होनेवाली घरेलू सीरीज के लिए गुरुवार को घोषित टीम में उन्हें जगह नहीं दी गयी. टीम में शामिल नहीं किये जाने पर माही के फैंस नाराज हो गये हैं और ट्विटर पर # ब्रिंग बैक धौनी… के नाम से उन्होंने अभियान छेड़ रखा है. धौनी को टीम में शामिल नहीं किये जाने से कई फैंस ने बीसीसीआइ से उन्हें टीम में शामिल करने की मांग शुरू कर दी है. वहीं कई फैंस ने आशंका जतायी है कि उनकी अनदेखी कहीं उन्हें संन्यास दिये जाने का संकेत तो नहीं है.
आपको 2007 का विश्व कप याद होगा. पहले राउंड में ही हम हारकर बाहर हो गये थे. तब भारतीय क्रिकेट अपने सबसे बुरे दौर में था. फिर धौनी को कप्तानी सौंपी गयी और इसके बाद इतिहास बन गया. और उस खिलाड़ी को आप क्रिकेट से दूर कर रहे हैं. ये बिलकुल गलत है. उन्हें खेलने दें.
शहारुल आलम
गांगुली सर! आप बीसीसीआइ के अध्यक्ष हैं. कृपया धौनी को टीम में एक मौका और दें. वह किसी और से काफी बेहतर खिलाड़ी हैं.
मिहिर अग्रवाल
टीम इंडिया के कप्तान और चयनकर्ता धौनी को टीम में शामिल क्यों नहीं करते हैं. हम इसका जवाब चाहते हैं कि कुछ लोग मिलकर धौनी को संन्यास लेने पर क्यों मजबूर कर रहे हैं. उनके अंदर अभी काफी क्रिकेट बचा है.
हर्ष अग्रवाल