नयी दिल्ली : भारत के अनुभवी आफ स्पिनर हरभजन सिंह को उम्मीद है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली मौजूदा चयन पैनल में ‘बदलाव’ करेंगे और ‘मजबूत लोगों’ को इसमें शामिल करेंगे. हरभजन सिंह हाल में बांग्लादेश के खिलाफ शृंखला में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका नहीं दिये जाने के बावजूद भारत की टी20 टीम से बाहर किए जाने पर प्रतिक्रिया दे रहे थे.
हरभजन ने ट्वीट किया, ‘‘मुझे लगता है कि वे उसके धैर्य की परीक्षा ले रहे हैं. चयन पैनल में बदलाव की जरूरत. मजबूत लोगों की जरूरत. उम्मीद करते हैं कि दादा (सौरव गांगुली) जो जरूरी है वह करेंगे.’ हरभजन ने तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सदस्य कांग्रेस के शशि थरूर के ट्वीट का भी हवाला दिया. थरूर ने 25 साल के केरल के खिलाड़ी सैमसन को मौका नहीं दिये जाने पर निराशा जताई थी.
उन्होंने पूछा, ‘‘बिना मौका दिए बिना संजू सैमसन को बाहर किये जाने से बेहद निराश हूं. तीन टी20 मैचों में वह पानी लेकर गया और इसके बाद उसे बाहर कर दिया गया. वे उसकी बल्लेबाजी की परीक्षा ले रहे हैं या धैर्य की?’ मौजूदा चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद हैं जिन्हें छह टेस्ट और 17 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय खेलने का अनुभव है.
समिति के अन्य सदस्य देवांग गांधी, जतिन परांजपे, सरनदीप सिंह और गगन खोड़ा हैं. सैमसन ने सैयद मुश्ताक अली ट्राफी राष्ट्रीय टी20 चैंपियनशिप में केरल के लिए चार मैचों में 112 रन बनाए.वह अपना एकमात्र टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 2015 में जिंबाब्वे के खिलाफ खेले थे.
एयरहोस्टेस चोरी-छिपे खा रही थी यात्रियों का खाना, हरभजन सिंह ने किया एक्सपोज