टीम इंडिया में हुई संजू सैमसन की इंट्री, चोटिल शिखर धवन की जगह लेंगे

नयी दिल्ली: सलामी बल्लेबाज शिखर धवन घुटने की चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका दिया गया है. धवन को सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में महाराष्ट्र के खिलाफ मैच के दौरान बायें घुटने में चोट लगी थी. धवन को बाएं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 27, 2019 2:16 PM

नयी दिल्ली: सलामी बल्लेबाज शिखर धवन घुटने की चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 श्रृंखला से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को मौका दिया गया है. धवन को सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में महाराष्ट्र के खिलाफ मैच के दौरान बायें घुटने में चोट लगी थी.

धवन को बाएं घुटने में लगी गंभीर चोट

बीसीसीआई ने एक बयान में कहा ‘बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने मंगलवार को उनकी चोट की समीक्षा की. उन्हें कुछ और समय आराम देने की सलाह दी गई है ताकि वो पूरी तरह से चोट से उबर जायें’. इसमें कहा गया ‘अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने उनकी जगह संजू सैमसन को टीम में शामिल किया है.’

6 दिसंबर को खेला जाएगा पहला मैच

बता दें कि वेस्टइंडीज के खिलाफ पहला टी20 मैच हैदराबाद में छह दिसंबर को खेला जायेगा. बाकी दो मैच तिरूवनंतपुरम (आठ दिसंबर) और मुंबई (11 दिसंबर) को होंगे. केरल निवासी सैमसन को बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू श्रृंखला के लिये टीम में रखा गया था लेकिन एक भी मैच खेले बिना बाहर कर दिया गया था. इस फैसले की काफी आलोचना हुई थी और पूर्व खिलाड़ियों ने इस पर सवाल उठाये थे.

वनडे में वापसी कर सकते हैं धवन

इधर उम्मीद जताई जा रही है कि तैंतीस वर्षीय धवन वनडे श्रृंखला से पहले फिट हो सकते हैं. हालिया खराब फार्म के कारण वह काफी दबाव में भी हैं. वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे श्रृंखला 15 दिसंबर से शुरू होगी. बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैचों में धवन सिर्फ 91 रन ही बना सके. सैयद मुश्ताक अली ट्राफी में भी वह कुछ खास नहीं कर सके.

श्रद्धिमान साहा का हुई सफल सर्जरी

इस बीच बीसीसीआई ने कहा कि टेस्ट विकेटकीपर रिधिमान साहा के दाहिने हाथ की ऊंगली का ऑपरेशन हुआ है. बांग्लादेश के खिलाफ दिन रात के टेस्ट के दौरान साहा की ऊंगली में फ्रेक्चर हुआ था. बोर्ड ने कहा ,‘बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने हाथ और कलाई के विशेषज्ञ से सलाह ली. उन्हें ऑपरेशन की सलाह दी गई थी. मुंबई में मंगलवार को उनका सफल आपरेशन हुआ. वह अब बेंगलुरू में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में रिहैबिलिटेशन करायेंगे.

भारतीय की टी ट्वेंटी टीम इस प्रकार है…

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, दीपक चाहर, मोहम्मद शमी, भुवनेश्वर कुमार, संजू सैमसन

Next Article

Exit mobile version