NZ vs ENG 2nd Test: टाम लाथम के नाबाद शतक से न्यूजीलैंड की स्थिति मजबूत

हैमिल्टनः टाम लाथम के नाबाद शतक और रोस टेलर के साथ शतकीय साझेदारी की मदद से न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बारिश के कारण खेल समय से पहले रोके जाने तक ठोस शुरूआत की. लाथम 101 रन बनाकर खेल रहे थे जब चाय ब्रेक के बाद बारिश आ गयी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 29, 2019 12:48 PM
हैमिल्टनः टाम लाथम के नाबाद शतक और रोस टेलर के साथ शतकीय साझेदारी की मदद से न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बारिश के कारण खेल समय से पहले रोके जाने तक ठोस शुरूआत की. लाथम 101 रन बनाकर खेल रहे थे जब चाय ब्रेक के बाद बारिश आ गयी. उनकी यह 11वीं शतकीय साझेदारी थी.
अब वह न्यूजीलैंड के लिये सर्वाधिक शतक जमाने वाले बल्लेबाजों की सूची में छठे स्थान पर आ गए. केन विलियमसन 20 शतक जमाकर इसमें शीर्ष पर है. विलियमसन चार रन बनाकर आउट हो गए जबकि जीत रावल पांच ही रन बना सके. दो विकेट 39 रन पर गंवाने के बाद लाथम और टेलर ने तीसरे विकेट के लिये 116 रन जोड़े. टेलर 53 रन बनाकर आउट हुए जब न्यूजीलैंड का स्कोर तीन विकेट पर 155 रन था.
तीनों कैच पहली स्लिप में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने लपके. लाथम ने अपनी 164 गेंद की पारी में 15 चौके लगाये जबकि टेलर ने आठ चौकों की मदद से 100 गेंद में अर्धशतक पूरा किया. बेन स्टोक्स ने दूसरी स्लिप में लाथम का कैच छोड़ा जब वह 66 रन पर खेल रहे थे.
दो ओवर डालने के बाद स्टोक्स के बायें घुटने में दर्द हुआ और अब देखना होगा कि वह आगे गेंदबाजी कर सकेंगे या नहीं. इससे पहले जो रूट ने टास जीतकर न्यूजीलैंड को बल्लेबाजी के लिये भेजा.

Next Article

Exit mobile version