आईपीएल नीलामी 19 दिसंबर को , 971 खिलाड़ियों की लगेगी बोली

नयी दिल्ली : आईपीएल के लिये 19 दिसंबर को कोलकाता में होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में 971 क्रिकेटरों पर बोली लगेगी जिनमें 713 भारतीय और 258 विदेशी खिलाड़ी होंगे. इनमें 215 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 754 घरेलू क्रिकेटर जबकि एसोसिएट देशों के दो क्रिकेटर हैं. आईपीएल खिलाड़ियों के पंजीयन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 2, 2019 9:12 PM

नयी दिल्ली : आईपीएल के लिये 19 दिसंबर को कोलकाता में होने वाली खिलाड़ियों की नीलामी में 971 क्रिकेटरों पर बोली लगेगी जिनमें 713 भारतीय और 258 विदेशी खिलाड़ी होंगे.

इनमें 215 खिलाड़ी ऐसे हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और 754 घरेलू क्रिकेटर जबकि एसोसिएट देशों के दो क्रिकेटर हैं. आईपीएल खिलाड़ियों के पंजीयन की प्रक्रिया 30 नवंबर को खत्म हो गई.

अब फ्रेंचाइजी के पास अपने चुनिंदा खिलाड़ियों की सूची देने के लिये नौ दिसंबर तक का समय है जो खिलाड़ियों की अंतिम नीलामी में जायेंगे. पंजीकृत खिलाड़ियों में 19 भारत के अंतरराष्ट्रीय, 634 घरेलू और 60 ऐसे घरेलू क्रिकेटर हैं जो कम से कम एक आईपीएल मैच खेल चुके हैं.

वहीं 196 अंतरराष्ट्रीय विदेशी खिलाड़ी और 60 ऐसे विदेशी खिलाड़ी हैं जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला है. इनमें भी दो एसोसिएट देशों के खिलाड़ी हैं. अफगानिस्तान (19), ऑस्ट्रेलिया (55), बांग्लादेश (छह), इंग्लैंड (22), नीदरलैंड (एक), न्यूजीलैंड (24), दक्षिण अफ्रीका (54), श्रीलंका (39), अमेरिका (एक), वेस्टइंडीज(34) और जिम्बाब्वे (तीन) के खिलाड़ी नीलामी का हिस्सा होंगे.

Next Article

Exit mobile version