नयी दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज मनीष पांडेय ने शादी कर ली. मनीष पांडेय ने दक्षिण भारतीय फिल्मों की अभिनेत्री आश्रिता शेट्टी के सात विवाह किया. कर्नाटक के रहने वाले मनीष पांडे ने कल यानी 02 दिसंबर को पारंपरिक रीति-रिवाज से विवाह किया. इससे पहले उनकी कप्तानी में ही कर्नाटक की टीम ने सैयद मुश्ताक अली टी-ट्वेंटी ट्राफी पर कब्जा जमाया.
मनीष पांडे अब भारतीय टीम की तरफ से वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-ट्वेंटी सीरिज में खेलते नजर आएंगे.
साथी खिलाड़ियों ने दी शुभकामनाएं
विवाह के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के उनके साथी खिलाड़ियों ने उनको बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट किया. उन्होंने लिखा कि, ‘पांडे जी को बधाई. आप दोनों को जीवनभर खूबसूरत क्षण और खुशियों की शुभकामनाएं. आप दोनों पर ईश्वर की कृपा हो’.
Congratulations Pandey ji. Wish you both a lifetime of beautiful moments and happiness. God bless you both 😇🙏@im_manishpandey
— Virat Kohli (@imVkohli) December 3, 2019
भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके ऑफ स्पिनर राहुल शर्मा ने मनीष पांडे को शादी की बधाई देते हुए लिखा कि बधाई हो भाई. भाई और भाभी जी को खुशहाल शादी-शुदा जीवन की शुभकामनाएं.
Congratulations bro @im_manishpandey and bhabhi ji happy married life 😊❤️ pandey ji aap be naaa😊🙈 pic.twitter.com/E08duR7IQ0
— Rahul Sharma (@ImRahulSharma3) December 2, 2019
टर्बनेटर के नाम से लोकप्रिय स्पिनर हरभजन सिंह ने ट्वीट कर लिखा कि, शादी के लिए बधाई. भगवान आपको हमेशा आगे बढ़ने का आशीर्वाद दें. ढेर सारा प्यार.
Congratulations @im_manishpandey for getting married.. May god bless you both going forward.. lots of love pic.twitter.com/K5DSfQqFOp
— Harbhajan Turbanator (@harbhajan_singh) December 3, 2019
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने लिखा कि आप दोनों को दुनिया की हर खुशी की शुभकामनाएं. मेरा विश्वास करो, ये आपकी सर्वश्रेष्ठ पारी होगी.
Wish you both all the happiness in the world. Trust me this will be your best innings 😉 @im_manishpandey pic.twitter.com/8T2kZNOEeM
— Rohit Sharma (@ImRo45) December 2, 2019
तेज गेंदबाज उमेश यादव ने लिखा कि आप दोनों को नई पारी की शुरूआत के लिए बधाई और शुभकामनाएं.
Congratulations on the start of your new innings @im_manishpandey 😉
Best wishes!— Umesh Yaadav (@y_umesh) December 2, 2019
लंबे समय तक अश्रिता को किया डेट
बता दें कि टीम इंडिया में मध्यक्रम के बल्लेबाज मनीष पांडे का हालिया प्रदर्शन काफी शानदार रहा है. उन्होंने बीते सीमित ओवरों के दो सीरिज में बढ़िया प्रदर्शन किया वहीं 01 दिसंबर को सैयद मुश्ताक अली टी-ट्वेंटी ट्राफी में कर्नाटक को चैंपियन बनाया. वहीं उनकी पत्नी अश्रिता शेट्टी दक्षिण भारतीय फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री हैं. दोनों काफी लंबे वक्त से रिलेशनशिप में थे.