नयी दिल्ली : छह बार की बॉक्सिंग विश्व चैंपियन मैरी कॉम ने हेपेटाइटिस के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. उन्होंने बुधवार को कहा कि वह इस रोग को भारत से समाप्त करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.
मैरी कॉम ने यहां आईएलबीएस में हुए एक कार्यक्रम में कहा, हेपेटाइटिस से लड़ना बॉक्सिंग में लड़ने के समान है. इस अभियान का हिस्सा होने के नाते हम सभी हेपेटाइटिस को देश से बाहर निकालने के लिए प्रतिबद्ध हैं. मैं इस अभियान का हिस्सा होने पर खुश हूं क्योंकि मैं एक मां भी हूं और जानती हूं कि टीकाकरण बच्चों की सुरक्षा के लिए आवश्यक है.
इस कार्यक्रम के तहत दिल्ली-एनसीआर में 250 थियेटर में मैरी कॉम का एक छोटा वीडियो प्रदर्शित किया गया. आईएलबीएस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अस्सी सेकंड के वीडियो में मैरी कॉम अपना बॉक्सिंग गियर पहने हेपेटाइटिस से लड़ने के प्रति जागरूकता को रेखांकित करती नजर आ रही हैं. उन्होंने कहा कि मैरी कॉम को पिछले साल अभियान का दूत बनाया गया.