कर्फ्यू के कारण असम में रणजी मैच के चौथे दिन का खेल रद्द

नयी दिल्ली : नागरिकता (संशोधन) विधेयक के विरोध में प्रदर्शन के कारण कर्फ्यू लगाये जाने की वजह से गुवाहाटी में असम और सेना के बीच रणजी ट्राफी मैच के चौथे दिन का खेल रद्द कर दिया गया . मेजबान असम की टीम सेना खेल नियंत्रण बोर्ड से खेलना था . वहीं अगरतला में त्रिपुरा की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 12, 2019 2:14 PM

नयी दिल्ली : नागरिकता (संशोधन) विधेयक के विरोध में प्रदर्शन के कारण कर्फ्यू लगाये जाने की वजह से गुवाहाटी में असम और सेना के बीच रणजी ट्राफी मैच के चौथे दिन का खेल रद्द कर दिया गया . मेजबान असम की टीम सेना खेल नियंत्रण बोर्ड से खेलना था . वहीं अगरतला में त्रिपुरा की टीम झारखंड से खेल रही है और बीसीसीआई ने स्पष्ट किया कि यह मैच शेड्यूल के अनुसार होगा .

बीसीसीआई महाप्रबंधक (क्रिकेट परिचालन) सबा करीम ने कहा ,‘‘ प्रदेश संघ ने हमें नहीं खेलने की सलाह दी है . खिलाड़ियों को होटल में रहने के लिये कहा गया है . खिलाड़ियों की सुरक्षा सर्वोपरि है .’ उन्होंने कहा ,‘‘ यह मैच फिर खेला जायेगा या अंक बांटे जायेंगे, इस बारे में बाद में फैसला लिया जायेगा .’ उन्होंने पहले कहा था कि दोनों जगहों पर मैच रद्द कर दिये गए हैं . गुवाहाटी में असम की टीम जीत की ओर बढ रही थी जिसे 168 रन की जरूरत थी और उसके पांच विकेट बाकी हें . सेना ने पहली पारी में 129 रन पर आउट होने के बाद असम को 162 रन पर आउट कर दिया था . दूसरी पारी में सेना ने 272 रन बनाये थे.

Next Article

Exit mobile version