भारतीय टीम में बदलाव के संकेत

मैनचेस्टर : इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के अंतिम एकादश में बदलाव के संकेत मिले हैं. साउथंपटन में तीसरे टेस्ट में हार और कुछ अहम खिलाडि़यों का शत प्रतिशत फिट न होना भारतीय थिंक टैंक की परेशानी बढ़ा रहा है. * […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 6, 2014 7:44 AM

मैनचेस्टर : इंग्लैंड के खिलाफ गुरुवार से ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर शुरू हो रहे चौथे टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया के अंतिम एकादश में बदलाव के संकेत मिले हैं. साउथंपटन में तीसरे टेस्ट में हार और कुछ अहम खिलाडि़यों का शत प्रतिशत फिट न होना भारतीय थिंक टैंक की परेशानी बढ़ा रहा है.

* भुवनेश्वर ने की महज पांच मिनट गेंदबाजी

सीरीज में बेहद कामयाब रहे भारतीय गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार अब तक टखने की चोट से पूरी तरह नहीं उबर सके हैं. उन्होंने मंगलवार को अभ्यास सत्र में सिर्फ पांच मिनट तक गेंदबाजी की. लॉर्ड्स टेस्ट के हीरो रहे इशांत शर्मा पहले ही चोटिल होने के कारण चौथे टेस्ट मैच से बाहर हो चुके हैं. वह तीसरा टेस्ट मैच भी नहीं खेल पाये थे. हालांकि इसके बावजूद टीम मैनेजमेंट ने इशांत को बरकरार रखा और उनके ओवल (पांचवां टेस्ट) में खेलने की आस कायम है. अभ्यास सत्र की शुरुआत में भारतीय खिलाडि़यों ने फुटबॉल खेला. इशांत और भुवनश्वर दोनों को गोलकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी गयी. इसके बाद भुवनेश्वर कुमार ने शॉर्ट रन अप से करीब पांच मिनट गेंदबाजी की. वहीं, इशांत ने अंपायर की भूमिका निभायी.

* सलामी बल्लेबाज शिखर धवन पर गिर सकती है गाज

भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन इस सीरीज में अब तक पूरी तरह फ्लॉप रहे हैं. अभ्यास सत्र में गौतम गंभीर सबसे पहले बल्लेबाजी के लिए पहुंचे और उन्हें जितना मौका दिया गया उससे यह संकेत मिलता है कि चौथे टेस्ट में धवन पर गाज गिर सकती है और गंभीर को लंबे समय बाद अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है.

* अश्विन को मिलेगा मौका!

पिछले टेस्ट में मौका पाने वाले रोहित शर्मा की जगह भी सुरक्षित नहीं मानी जा रही है. रोहित शर्मा की जगह ऑफ स्पिनर आर अश्विन को अंतिम एकादश में मौका मिल सकता है. अश्विन ने नेट अभ्यास में जमकर गेंदबाजी की और साथ ही उन्होंने बल्लेबाजी का अवसर भी मिला. अगर रोहित शर्मा टीम में जगह बचाने में कामयाब हो जाते हैं तो अश्विन को रवींद्र जडेजा की जगह मौका मिल सकता है. जडेजा स्पिनरों के लिए माकूल तीसरे टेस्ट की पिच पर निराशाजनक साबित हुए थे.

Next Article

Exit mobile version