नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेटर हरभजन सिंह ने संशोधित नागरिकता अधिनियम के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के बीच शांति की अपील की है. असम से शुरू हुआ प्रदर्शन अब देश के बाकी हिस्सों में भी फैल गया है.
हरभजन ने ट्वीट किया, मैं सिर्फ शांति बनाये रखने की अपील कर रहा हूं. इस पर रोक लगनी चाहिये. इससे किसी का भला नहीं होने वाला. मुझे यकीन है कि इस मसले को हल करने के लिये हिंसा से बेहतर विकल्प हैं. सभी छात्रों, पुलिस और अधिकारियों से मेरी यही अपील है.
जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के एक घायल छात्र की तस्वीर की ओर इंगित करते हुए उन्होंने कहा, उसका गुनाह यही है कि वह इंसान है. उसके साथ जो हुआ, वह काफी दुखद है. दिल्ली में जो हो रहा है, वह दुखद है और इस पर रोक लगनी चाहिये.